रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार के निर्देशानुसा कार्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रतनगढ़ द्वारा स्थानीय राउमावि प्रकाश रतनगढ़ में ब्लॉक स्तरीय एपीजे अब्दुल कलाम व्यक्तित्व विकास प्रतियोगिता का मंगलवार को आयोजन किया गया । विभागीय प्रतिनिधि पवन जोशी , संस्था प्रधान विक्रम सिंह चौहान और उप प्राचार्य राजेंद्र कुमार ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत् शुभारंभ किया । संस्था प्रधान चौहान ने बताया कि कार्यक्रम में हिंदी व अंग्रेजी में वाद विवाद, निबंध तथा देशभक्ति एकल गायन सहित कुल पांच प्रतियोगिताओं का प्रथम और द्वितीय समूह में आयोजन हुआ । प्रतियोगिता में रतनगढ़ ब्लॉक के राजकीय विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया । प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह सीबीईओ भंवरलाल डूडी के मुख्य आतिथ्य में हुआ । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एपीजे अब्दुल कलाम का आदर्श व्यक्तित्व और योगदान राष्ट्र के लिए अनुकरणीय है । संस्था प्रधान विक्रम सिंह व उप प्राचार्य राजेंद्र कुमार ने आभार व्यक्त किया ।
इनका हुआ सम्मान
प्रथम समूह वाद विवाद प्रतियोगिता अंग्रेजी में भाग्यश्री भगवान देवी भुवालका राबाउमावि रतनगढ़ प्रथम एवं निरंजन राउमावि प्रकाश रतनगढ़ ने द्वितीय स्थान, वाद विवाद हिंदी में किरण राउमावि भावनदेसर प्रथम एवं प्रीति शर्मा भगवान देवी भुवालका राबाउमावि रतनगढ़ ने द्वितीय स्थान, निबंध अंग्रेजी में सुहाना प्रजापत भगवान देवी भुवालका राबाउमावि रतनगढ़ ने प्रथम एवं दिव्या भगवान देवी भुवालका राबाउमावि रतनगढ़ ने द्वितीय स्थान, निबंध हिंदी में विक्रांत राउमावि प्रकाश रतनगढ़ ने प्रथम एवं योगेश माली राउमावि प्रकाश रतनगढ़ ने द्वितीय स्थान, देशभक्ति एकल गायन में खुशबू राउमावि प्रकाश रतनगढ़ ने प्रथम एवं मानवी राउमावि प्रकाश रतनगढ़ ने द्वितीय स्थान अर्जित किया । द्वितीय समूह वाद विवाद प्रतियोगिता अंग्रेजी में टीना नवल राउमावि प्रकाश रतनगढ़ प्रथम एवं गायत्री राउमावि भावनदेसर ने द्वितीय स्थान, वाद विवाद हिंदी में अंतिम राउमावि जालेऊ बड़ी ने प्रथम एवं मोनिका राउमावि जांदवा ने द्वितीय स्थान, निबंध अंग्रेजी में दीक्षा शर्मा राउमावि प्रकाश रतनगढ़ ने प्रथम एवं अनुष्का शर्मा राउमावि प्रकाश रतनगढ़ ने द्वितीय स्थान, निबंध हिंदी में दीपिका राउमावि प्रकाश रतनगढ़ ने प्रथम एवं अनुष्का राउमावि जांदवा ने द्वितीय स्थान, देशभक्ति एकल गायन में आरती राणा राउमावि प्रकाश रतनगढ़ ने प्रथम एवं यशोदा मेघवाल राउमावि हुडेरा अगुना ने द्वितीय स्थान अर्जित किया जिनको प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया । सभी अव्वल 20 विद्यार्थी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे । प्रतियोगिता में व्याख्याता प्रियंका गर्ग, मधुबाला टेलर, उमेदाराम, नीतू वर्मा, चंदा सोनी, असलम खान व सुशीला गाडगिल ने निर्णायक का कार्य किया । संचालन शिक्षक राकेश गहलोत ने किया । इस मौके पर सुबेसिंह जाखड़, मनीषा कस्वां, गणेश शर्मा, सुनीता गुरावा, संपत मीणा, रमजान खां, शुभकरण दायमा, पूजा शर्मा, उर्मिला चौधरी, हरिभगवान सैनी, विशाल गुप्ता, निर्मला चौधरी सहित कई शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे ।