महिलाओं ने गाए मंगल गीत, मिठाइयां बांटकर मनाया पेड़ों के बीच रक्षाबंधन
चिड़ावा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी द्वारा पिछले दिनों जिले में वृक्षारोपण अभियान की मुहिम चलाई गई थी जिससे प्रेरित होकर चिड़ावा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सारी में महात्मा गांधी नरेगा व अन्य संस्थाओं द्वारा 2500 से अधिक पेड़ लगाए गए थे। बुधवार को महात्मा गांधी नरेगा महिला श्रमिकों द्वारा रक्षाबंधन के पर्व पर पर्यावरण संरक्षण एवं जन जागरूकता फैलाने हेतु एक अनूठी पहल कर गांव की संस्कृत स्कूल में वृक्षारोपण कार्य स्थल पर श्रमिकों द्वारा लगाए गए पौधों को राखी (रक्षा-सूत्र) बांधकर देखभाल व रक्षा करने की जिम्मेदारी ले कर पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली गई।
श्रमिकों के अनुसार पिछले दिनों सीईओ चौधरी द्वारा वृक्षारोपण कार्य का निरीक्षण करते हुए बताया गया था कि वृक्ष लगाना उनके लिए बहुत बड़े पुण्य का कार्य है। स्थानीय श्रमिकों को मनरेगा योजना में उनके ही गांव में रोजगार के साथ-साथ गांव में वृक्ष लगाने जैसा महत्वपूर्ण कार्य मिलना सौभाग्य की बात है।
चिड़ावा विकास अधिकारी रणसिंह चौधरी द्वारा मौके पर उपस्थित होकर मनरेगा श्रमिकों द्वारा पेड़ों के रक्षाबंधन पर रक्षा सूत्र बांधने एवं पेड़ों के लिए उपस्थित महिलाओं द्वारा मंगल गीत गाकर किए गए इस अनूठे कार्यक्रम की प्रशंसा की। विकास अधिकारी द्वारा उपस्थित ग्रामीण एवं श्रमिकों को पेड़ों की सुरक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई। सरपंच उम्मेद सिंह बराला ने बताया कि ग्राम पंचायत सारी में पिछले दो वर्षों में सारी खेल मैदान, मालुपुरा खेल मैदान, स्कूल परिसर, शमशान भूमि ,संस्कृत स्कूल आदि चारदीवारी युक्त राजकीय परिसरों में मनरेगा श्रमिकों द्वारा 2500 से अधिक पौधे लगाए गए हैं जो सभी जीवित हैं। संस्कृत स्कूल परिसर में पौधों को पानी सप्लाई के लिए रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान द्वारा ड्रिप सिस्टम लगाया गया है। उन्होंने बताया कि आगामी वर्षों में सभी चारदीवारी युक्त राज के परिसरों को वृक्ष लगाकर हरा भरा किया जाएगा। लगाए गए पौधों की देखभाल एवं पानी पिलाने में ग्राम वासियों का पूरा सहयोग मिल रहा है। कार्यक्रम के दौरान तकनीकी अधिकारी महिपाल कुल्हरी ,ग्राम पंचायत एलडीसी राकेश बराला, ग्राम विकास अधिकारी सुनील कुमार, डालमिया सेवा संस्थान के भूपेंद्र पालीवाल, सुधींद्र भट्ट, संजय शर्मा, रविन कुमार भेडा़, विमला मैट, विजय सिंह, पीतराम, पवन शर्मा, सुरेश, दीपक शर्मा, मुनेष मीणा, बबीता भाटीवाड़, महेंद्र बराला ,वीरेंद्र पचार ,शीशपाल बराला, लीला चंद्रकला, निमो देवी, हरिराम शर्मा ,दिनेश, कमलेश ,कमला, विमला, बालकिशन मीणा, मंजू देवी आदि सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।