सीकर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण रवि झाझड़िया ने बताया कि भारत सरकार, अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा संचालित छात्रवृति योजनाओं प्रीमेट्रिक, पोस्ट मैट्रिक, मैरिट कम मीन्स एवं बेगम हजरत महल छात्रवृति सत्र 2022-23 के अंतर्गत विद्यार्थी का बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण करवाया जाना अनिवार्य है।
सत्र 2022-23 में आवेदनकर्ता सभी अल्पंसख्यक बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण से वंचित विधार्थी जिन्होनें अभी तक अपना बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण नहीं करवाया है वो सभी विद्यार्थी 7 सितम्बर व 8 सितम्बर 2023 को शिविर स्थल इस्लामियां काॅलेज, सीकर में उपस्थित होकर बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण का कार्य पूर्ण करवाना सुनिश्चित करेे। सभी आवेदनकर्ता अपना आधार कार्ड एवं रजिस्ट्रेशन आईडी साथ लेकर आयें।