24 कोसी परिक्रमा पुरी कर श्रद्धालु लोहार्गल पहुंचने लगे
लोहार्गल से गोल्याना तक चपे-चपे पर रहेंगे सादा वर्दी में पुलिस के जवान तैनात
उदयपुरवाटी. मालकेतू बाबा की 24 कोसी परिक्रमा अब अंतिम चरम पर है।75 किलोमीटर की पैदल परिक्रमा के दौरान धार्मिक भजनों तथा लोकगीतों का संगम जगह-जगह देखने को मिल रहा है। परिक्रमा में चल रहे श्रद्धालु बाबा बरखंडी एवं बाबा मालकेतु के जयकारे लगाते हुए दुर्गम पहाड़ों की घाटियों में आगे बढ़ रहे हैं। वहीं मंगलवार को 24 कोसी परिक्रमा का नेतृत्व कर रही ठाकुर जी की पालकी खोरी कुंड से चलकर देर शाम संत महात्माओं का जत्था लोहार्गल पहुंचा। परिक्रमा की अगुवाई कर रही ठाकुर जी की पालकी जैसे ही लोहार्गल पहुंच जाती है। इसके साथ ही तीर्थराज मिनी हरिद्वार के नाम से प्रसिद्ध लोहार्गल के वार्षिक लक्खी मेले की शुरुआत हो जाती है। क्योंकि परिक्रमा में शामिल श्रद्धालु मंगलवार देर शाम तक लोहार्गल पहुंचने लग जाते हैं। 24 कोसी परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं की मान-मनुहार करने के लिए भंडारों व स्वयं सेवी शिविरों की भी कहीं कमी नहीं है। मंगलवार सुबह श्रद्धालु खाकी अखाड़े से होकर दुर्गम निमाड़ी की घाटी, ढ़ाब पैनोरा एवं रघुनाथगढ़ होते हुए देर शाम सोमवार को खोरीकुंड पहुंचे, जहां से श्रद्धालु पालकी के पीछे-पीछे नाचते-गाते झूमते हुए लोहार्गल पहुंचे। इस 24 कोसी परिक्रमा में हर उम्र के बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक शामिल हो रहे हैं।
अरावली की पहाड़ियों के इस दुर्गम रास्ते में बरसाती पानी पीकर आगे बढ़ते हैं श्रद्धालु
जानकारी के अनुसार अरावली की वादियों में स्थित घाटी में बरसाती पानी के टैंक से परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं की जल सेवा की जाती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन दुर्गम पहाड़ियों में पानी पहुंचाने के लिए कोई भी संसाधन नहीं है। इसके लिए जगह-जगह पानी के टांके बने हुए हैं। जिनमें बरसाती पानी एकत्रित होता है। इन टांकों में भरे बरसाती पानी से ही श्रद्धालु पानी पीकर अपनी थकान मिटाते हैं। इस बरसाती पानी से परिक्रमा में आए श्रद्धालुओं को नई ऊर्जा का सहारा मिलता है।
लक्खी मेले में सादा वर्दी में होंगे पुलिस के सैकड़ो जवान तैनात
लोहार्गल में होने जा रहे लक्खी मेले की तैयारियां प्रशासन ने पूरी कर ली है। नवलगढ़ डीएससी आनंद राव ने दी जानकारी के अनुसार गोल्याणा से लोहार्गल तक चपे-चपे पर पुलिस की जवान तैनात रहेंगे। क्योंकि इस बार सादा वर्दी में पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़ाई गई है। जिससे जेबकतरों सहित चोरी करने वालों एवं अप्रिय घटनाओं या वारदातों पर अंकुश लग सके। गोठड़ा थाना अधिकारी सुरेंद्र मलिक के अनुसार लक्खी मेले में तैनात पुलिस की जवानों को हर 500 मीटर पर वायरलेस सेट दिए गए हैं। क्योंकि पहाड़ी इलाका होने के कारण यहां पर मोबाइल में नेटवर्क की समस्या अधिक बनी रहती है। इस वजह से पुलिस कर्मियों को वायरलेस सेट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, ताकि किसी भी विकट परिस्थिति में एक दूसरे पुलिसकर्मियों से संपर्क किया जा सके।