लिंक रोड़ पर गैस एजेंसी के पास हो रहा था व्यवसायिक निर्माण
नगरपालिका एसआई विष्णु कुमार के नेतृत्व में की गई कार्रवाई
पालिका ने मौके से निर्माण सामग्री की जब्त
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] स्थानीय नगरपालिका ने बिना स्वीकृति हो रहे अवैध व्यवसायिक निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आज एक अवैध निर्माण को रुकवा कर निर्माण सामग्री जब्त की है। शिकायतों के बाद भी दबंगई से यह कार्य किया जा रहा था। नगरपालिका एसआई विष्णु कुमार ने बताया कि लगातार आ रही शिकायतों पर जिला कलक्टर के आदेश के बाद आज लिंक रोड़ पर बिना इजाजत हो रहे अवैध निर्माण को रुकवाकर निर्माण करता संतोष देवी देवकरण फगेड़िया को पाबन्द किया गया है। इस दौरान पालिका प्रशासन ने मौके से निर्माण सामग्री जब्त कर दो ट्रैक्टरों के द्वारा नगरपालिका में पहुँचाया। गौरतलब है कि लिंक रोड पर कृषि भूमि की जगह पर नगरपालिका की इजाजत के बगैर व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स का निर्माण गत कई दिनों से चल रहा था, बिना स्वीकृति व अवैध तरीके से चल रहे अवैध निर्माण की लगातार शिकायतें की जा रही थी, पालिका प्रशासन, एसडीएम व जिला कलक्टर से लेकर संभागीय आयुक्त तक इस निर्माण की शिकायत होने के बाद पालिका ने निर्माणकर्ता को दो नोटिस भी जारी किए गये। इसके बावजूद भी निर्माणकर्ता ने दबंगई से अपना निर्माण जारी रखा, इस संबध में एसडीएम ने भी कार्य रुकवाने के आदेश जारी किए, लेकिन निर्माणकार्य बदस्तूर जारी रहा। जिस पर पालिका ने कार्यवाही करते हुए निर्माण सामग्री जब्त कर निर्माण कर्ता को पाबंद किया गया है।