झुंझुनू, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के निर्देशानुसार स्थानीय सेवा प्रदाता अक्ष ऑप्टीफाइबर लिमिटेड के मास्टर ट्रेनर शिवकरण छापरवाल द्वारा ब्लॉक मुख्यालय झुंझुनूं पर संचालित ई-मित्र कियोस्क धारकों को ई-मित्र पर उपलब्ध सभी प्रकार की सेवाओं के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। बैठक में ई मित्र जिला समन्वयक पंकज झाझड़िया ने बताया कि पंचायत सभी ई मित्र कियोस्क को डिजिटल स्टैशनरी, रेट लिस्ट और कॉ-ब्रान्डेड बैनर, बी टू सी सेवाओं के पोस्टर आदि निः शुल्क वितरित किए। साथ सभी कियोस्क को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित तय दर पर कार्य करने हेतु पाबंद किया गया।