पूर्व सभापति खालिद हुसैन को महासचिव संगठन व संजय जखोड़िया को कोषाध्यक्ष,
संतोष सैनी व शहबाज फारूकी को प्रवक्ता बनाया
झुंझुनूं,कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा की टीम गठित हो गई है। सुंडा द्वारा भेजी गई सूची पर शुक्रवार को पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने मोहर लगा दी है। इसके बाद शुक्रवार शाम को पीसीसी ने जिला कांग्रेस कमेटी झुंझुनूं की कार्यकारिणी घोषित कर दी है। कार्यकारिणी में कुल 71 पदाधिकारियों को जगह दी गई है। जिसमें 15 उपाध्यक्ष, 20 महासचिव तथा 30 सचिव के अलावा दो—दो प्रवक्ता व सोशल मीडिया प्रभारी शामिल है। इसके अलावा महासचिव संगठन व कोषाध्यक्ष पद पर भी एक—एक कार्यकर्ता को जिम्मेदारी दी गई है। घोषित की कार्यकारिणी में झुंझुनूं नगर परिषद के पूर्व सभापति खालिद हुसैन को संगठन महासचिव के पद पर नियुक्ति दी गई है। इसके अलावा संजय जखोड़िया को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा झुंझुनूं नगरपालिका के पूर्व उपाध्यक्ष पवन पुजारी, अकबर खान, सुशील खीचड़, सुरेंद्र सिंह शेखावत, गोकुलचंद सैनी, राजकुमार ढाका, सत्यनारायण सैनी, राजेंद्र राठी, मानसिंह, सुभाष शर्मा, रविंद्र भडाना, प्रहलाद गिल, उमराव डांगी, हाजी अब्दुल अजीज व डॉ. रोहित चौधरी सीए को उपाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं संतोष सैनी व शहबाज फारूकी को प्रवक्ता तथा मोहम्मद सलीम व राहुल कुमार को सोशल मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है।
20 महासचिव तथा 30 सचिवों के नाम भी सूची में शामिल
जिला कांग्रेस कमेटी झुंझुनूं की कार्यकारिणी की सूची में 20 महासचिव तथा 30 सचिव के नाम भी शामिल है। कार्यकारिणी में जगदीश पूनियां, श्रीमती रोशन, अयूब भाटी, आकाश चौधरी, फतेहसिंह शेखावत, प्यारेलाल, अदनान खत्री, वीरेंद्र खीचड़, नरेंद्र लमोरिया, राजेश कुमार, श्रवण सैनी, जोगेंद्र भालोठिया, युनूस गौरी, संजय नूनियां, डॉ. मुकेश बागड़ी, नवाब घोषी, रोहिताश व नरेश कुमार को महासचिव बनाया गया है। वहीं राजेश जैदिया, उम्मेद सिंह, हरिश डूमोली, हवासिंह चौहान, प्रकाशचंद्र अवाना, पूर्णमल सुरोलिया, अमीचंद सिंघल, महेंद्र काजला, मनोहर बाकोलिया, श्रीचंद्र झाझड़िया, अली हसन, दिलीप डिग्रवाल, बाबूलाल कुमावत, सुरेंद्र गोवला, विनोद कुलहरि, मोहन शर्मा, अब्दुल अजीज कच्छावा, सुभाष भांबू, मंगलचंद सैनी, राजेश कुमार, महेंद्र सिंह सिलायच, संदीप गुरावा, सुभाष जाखड़, प्यारेलाल मीणा, रामकरण सैनी, मातादीन शर्मा, अजय तसीड़, आजाद अली, शीशराम मेघवाल तथा राधेश्याम यादव को सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।