चुरूताजा खबर

स्वीप वॉर रूम के प्रभावी संचालन एवं समन्वय के लिए काम करेगी हेला-टोली

चूरू, मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग ने आदेश जारी कर सभी रिटर्निंग अधिकारियों को मतदान दिवस पर स्वीप वॉर रूम के प्रभावी संचालन एवं समन्वय के लिए हेला-टोली गठित करने के निर्देश दिए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी सिहाग ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव के दौरान मतदान दिवस 25 नवंबर को मतदान प्रतिशत के प्रत्येक 2 घंटे में आकलन एवं रणनीति हेतु राज्य, जिला एवं विधानसभा स्तर पर त्रि-स्तरीय वॉर रूम का गठन किया जाना है। वॉर रूम के कार्य को प्रभावी एवं धरातल पर लागू करने के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र पर हेला-टोली का गठन किया जाएगा जिसमें निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण विभाग, शिक्षा विभाग एवं उच्च शिक्षा विभाग से एक प्रभारी (बीएलओ, शिक्षक, पीटीआई, स्काउट शिक्षक), शिक्षा विभाग व उच्च शिक्षा विभाग से 5 बूथ मित्र (प्रत्येक बूथ पर 5 छात्र-छात्राएं), शिक्षा विभाग व उच्च शिक्षा विभाग से 2 वॉलेन्टियर (प्रत्येक बूथ पर 2 स्काउट, गाइड, एनएसएस, एनसीसी छात्र-छात्राएं), राजीविका तथा महिला एवं बाल विकास विभाग से महिला जागृति टोली (प्रत्येक बूथ पर राजीविका की 3 न्यूनतम महिलाओं का समूह तथा महिला एवं बाल विकास विभाग से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, साथिन, आशा सहयोगिनी में से 2 महिला) रहेंगे।

उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्र पर दोपहर 1 बजे तक 50 प्रतिशत मतदान रहने पर जो मतदाता किसी कारणवश मतदान केन्द्र पर नहीं पहुंच रहे हैं, उनकी सूची बीएलओ से चिन्हित कर प्रभारी हेला- टोली को सक्रिय करेंगे। हेला- टोली सदस्य प्रभारी के नेतृत्व में नाचते-गाते-बजाते हुए गली-गली एवं घर-घर जाकर सभी मतदाताओं से घर से निकल कर मतदान करने का आह्वान करेंगे व बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक पहुंचने में सहायता करेंगे।

Related Articles

Back to top button