चूरू, [सुभाष प्रजापत ] कलेक्ट्रेट में छापर को ईको सेंसेटिव जोन की परिधि को यथावत रखने के लिए सरपंच सविता राठी के नेतृत्व में गोपालपुरा व सुरवास गांव के ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। गोपालपुरा सरपंच सविता राठी ने बताया कि गांव गोपालपुरा व सुरवास गांव में पूर्व में निर्धारित किए गए ताल छापर ईको सेंसेटिव जोन की परिधि को यथावत रखा जाये। ग्रामवासियों ने रोजगार को देखते हुए इसकी परिधि का विस्तार नहीं किया जाये। नहीं तो रोजगार का संकट ग्रामवासियों के लिए खड़ा हो जायेगा। इस कारण ईको सेंसेटिव जोन की परिधि को यथावत रखा जाये। सरपंच बताया कि गांव के ज्यादातर परिवार प्रभावित होंगे। गांव की आबादी लंबे समय से बसी हुई है। परिधि के विस्तार की चर्चा के बाद ग्रामवासियों में रोष व्याप्त है। इस अवसर पर डालीबाई, पवन, ओमप्रकाश, तिलोकाराम, चेतराम, बजरंग, रूपाराम, मदनलाल, भींवाराम, देवीलाल, वीर सिंह, ईश्वर सिंह, विक्रम, प्रकाश माली, भागु सिंह, उदाराम, सवाई सिंह, शेर सिंह आदि सहित महिलाओं ने कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।