चूरू, [सुभाष प्रजापत ] रतननगर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान उंटवालिया चैराहे पर पेपर रोल से भरे कंटेनर में 32 कट्टो से चार क्विंटल 80 किलो डोडा पोस्त छिलका बरामद किया है। पुलिस ने कंटेनर और पोस्त जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है।रतननगर थानाधिकारी रूपाराम ने बताया कि पुलिस ने एनएच 52 पर उंटवालिया चैराहा के पास कंटेनर को रूकवाकर उसकी तलाशी ली। कंटेनर में लकड़ी की पैकिंग में पेपर रोल भरे हुए थे। उनके ऊपर काले रंग के 32 प्लास्टिक के कट्टो में डोडा पोस्त छीलका मिला। पुलिस ने कंटेनर और 24 लाख रुपए की कीमत का चार क्विंटल 80 किलो डोडा पोस्त छीलके को जब्त कर लिया। साथ ही कंटेनर ड्राइवर बालसमंद निवासी ओमप्रकाश जाट (28) और हरियाणा हिसार, निवासी सूरजमल जाट (42) को गिरफ्तार कर लिया।दोनों तस्करों से प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि उक्त डोडा पोस्त छीलका वे मध्यप्रदेश से लाए थे और आगे हरियाणा ले जा रहे थे। मामले की जांच सदर थानाधिकारी करतार सिंह कर रहे है। उन्होंने बताया कि दोनों तस्करों को रविवार दोपहर तारानगर कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। कार्रवाई करने वाली टीम में रतननगर थानाधिकारी रूपाराम, कांस्टेबल देवीलाल, कपिल कुमार, ओमप्रकाश, सुरेन्द्र, मुनेश कुमार और अनिल कुमार शामिल रहे। कार्रवाई के दौरान कांस्टेबल ओमप्रकाश भड़िया की विशेष भूमिका रही।