राज्य में रविवार को आयोजित होने वाली पीटाआई परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने की सूचना पर झुंझुनूं पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार को बगड़ से चार दलालों को हिरासत में लिया है। वहीं मुख्य आरोपित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि कि मुखबीर से सूचना मिली कि न्यू इंद्रप्रस्थ कोचिंग में संचालक कालीपहाड़ी निवासी जयसिंह शेखावत ने रुपए लेकर करीब 50 परीक्षार्थियों से करीब तीन करोड़ रुपए के खाली चेक ले लिए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपित जयसिंह शेखावत ने परीक्षार्थियों को झांसे में लेकर उनसे खाली चेक व अन्य दस्तावेज ले लिए। बदले में उसने परीक्षार्थियों को कहा कि वह पांच सौ प्रश्न देगा जिसमें से २३० प्रश्न आएंगे। उसने प्रत्येक परीक्षार्थी से छह लाख रुपए का खाली चेक व मूल दस्तावेज ले लिए। इसकी सूचना मिलने पर एसपी राजेंद्र प्रसाद गोयल के निर्देशन में गठित स्पेशल टीम ने सिटी सीओ ममता सारस्वत की नेतृत्व में शनिवार शाम को कार्रवाई करते कोचिंग में छापा मारा। जिसमें पुलिस को अहम दस्तावेज मिले। पुलिस ने वहां से चार दलालों को हिरासत में लिया है। वहीं करीब 50 परीक्षार्थियों को पूछताछ के लिए थाने लेकर गए। परीक्षार्थियों में छह युवतियां भी शामिल हैं। पुलिस की कार्रवाई से पूर्व ही आरोपित जयसिंह मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपित जयसिंह शेखावत की मां व उसकी पत्नी को कोचिंग बुलाया। उनसे एसपी गोयल ने पूछताछ की। बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। पुलिस टीम में एसपी राजेंद्र प्रसाद गोयल, डीवाईएसपी ममता सारस्वत, डीवाईएसपी प्रताप मल केडिया, कोतवाल गोपालसिंह ढाका, चिड़ावा सीआई संदीप शर्मा, एएसआई वीरेंद्र सिंह, कल्याणसिंह, बीरपाल, सत्यनारायण, शशिकांत, प्रदीप डागर, भैरू आदि मौजूद थे। आरोपित जयसिंह के खिलाफ पूर्व में भी रुपए लेकर सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर रुपए ठगने का मामले कई मामले दर्ज हो चुके हैं।