बिना सुरक्षा उपकरणों के सफाई कर रहे थे कार्मिक
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिले के सुजानगढ़ की चापटीया तलाई पर स्थित सिवरेज चेंबर को खोलते वक्त एक सिवरेजकर्मी गैस के कारण चेंबर में गिर गया, जिसको बचाने के चक्कर में दूसरा युवक भी चेंबर में उतरा। पानी ज्यादा होने के कारण दोनो चेंबर से बाहर निकल नहीं पाए। बाद में जेटिंग मशीन और गुल्ली मशीन मौके पर बुलाई जाकर चेंबर को खाली किया गया। मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ हो गई। आधे घंटे की मशक्कत के बाद दोनो को बाहर निकाला जाकर अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन तब तक दोनो की मौत हो चुकी थी। दोनों ही कर्मचारियों ने सुरक्षा किट नहीं पहन रखी थी। दोनो की पहचान धर्मेंद्र और श्रवण के रूप में हुई है। हॉस्पिटल में सैंकड़ों लोगों की भीड़ मुआवजे और सरकारी नौकरी की मांग को लेकर जुटी है। लोग शव उठाने को लेकर सहमत नहीं हैं। दोनों ही युवक एक निजी फर्म के माध्यम से सफाई का काम कर रहे थे। एडिशनल एस पी दिनेश कुमार, डीएसपी दरजाराम ने भी मौका मुआयना किया और घटना की जानकारी ली। बगड़िया अस्पताल में लोगों के आक्रोश को देखते हुए पर्याप्त संख्या में पुलिस जाप्ता भी तैनात किया गया है। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट