चूरू, गणगौर पर्व पर चूरू शहर में स्वामी गोपालदास चौक पर गणगौर पर्व पर महिला सशक्तिकरण के तहत कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है जिसको लेकर सभी तैयारियां कर ली गई है। सनातन प्रेमी संघ के लोक कलाकार विनोद ओझा ने बताया कि कार्यक्रम में लोक संस्कृति से जुड़ी हुई प्रस्तुति दी जाएंगी। बालिकाओं और महिलाओं द्वारा चंग और ढफ पर एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियाँ होंगी। साथ ही गीन्दड नृत्य का आयोजन भी होगा जिसमें टीम शेखावाटी रा आनंद और चूरू के लोक कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। शाम को गणगौर की सवारी शाही बैंड बाजे के साथ सब्जी मंडी स्थित पावटा कुए तक जाएगी। बैठक में सनातन प्रेमी संस्था के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।