झुंझुनू, बीएसएफ में कार्यरत बनगोठड़ी के जवान अंगपाल जांगिड़ की चुनाव ड्यूटी के दौरान हृदय गति रुक जाने की वजह से कल मृत्यु हो गई। अंगपाल जांगिड़ की चुनाव के दौरान असम के गुवाहाटी में चुनाव ड्यूटी लगी थी, जहां कल उनका निधन हो गया। अंगपाल जांगिड़ बीएसएफ की 162 बटालियन में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे और वे छत्तीसगढ़ में पदस्थ थे। उन्होंने 1996 में फोर्स ज्वॉइन की थी। परिवार में पत्नी सुमन (38 वर्ष) गृहिणी हैं, 19 वर्ष का बेटा आशीष और 16 वर्षीय बेटी मितल हैं। शहीद जवान अंगपाल जांगिड़ के पिता नंदलाल जांगिड़ भी बीएसएफ में हवलदार के पद से रिटायर हुए हैं और परिवार के साथ गांव में ही रहते हैं। जवान के ड्यूटी के दौरान शहीद होने की सूचना पर गांव में शोक की लहर दौड़ गई। आज तिरंगा रैली के साथ उनका पार्टिव देह बनगोठड़ी लाया गया जहाँ उनके बेटे ने शहीद पिता को मुखाअग्नि दी, उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने विधायक पितराम सिंह काला, शेर सिंह नेहरा पूर्व प्रधान, चेरमेन हीरालाल नायक, सरपंच राजीव मेघवाल, ताराचंद पीटीआई हमीनपुर, विकाश डुमोली, पिलानी थानाधिकारी नारायण सिंह, विकास सांगवान मोरवा,162 बटालियन बीएसएफ ने नम आँखों से अंतिम विदाई दी।