Breaking Liveझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – “ऑफिस आए तो रो रहे थे तहसीलदार” ….. आखिर क्या हुआ झुंझुनू तहसील में ?

झुंझुनू तहसील भवन के बाहर कार्मिको ने की मीटिंग, तहसील का कामकाज प्रभावित

झुंझुनू, झुंझुनू तहसील में आज अजब ही नजरा देखने को मिला। झुंझुनू तहसील के सारे कार्मिक भवन के बाहर आ गये और परिसर में पीपल के पेड के नीचे धरने पर बैठ गए। जब उनसे संबंध में बात की गई तो कार्मिको का कहना था कि आज सुबह जब हम तहसील में आए तो तहसीलदार साहब बार बार रो रहे थे। जब हमने जानकारी ली तो पता चला कि एक शिकायत बाज है बनवारी लाल जो बार-बार झूठी शिकायत लगा देते हैं। जांच के नाम पर इनको प्रताड़ित किया जा रहा है। एक बार में दूध का दूध और पानी का पानी होना चाहिए। बार-बार जांच के नाम पर प्रताड़ित किया जा रहा है। 2 दिन पहले जब जिले के प्रभारी सचिव डॉक्टर समित शर्मा दौरे पर आए थे तो उनको भी शिकायत कर दी गई थी और दूसरे अधिकारी से जांच करने के लिए कहा गया था। इस प्रकार हम रोज-रोज की जांच से परेशान हो गए हैं या तो इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए यदि प्रशासन हमसे संतुष्ट नहीं है तो सभी तहसीलों के कर्मचारियों का यहां से तबादला कर देना चाहिए रोज-रोज जांच होगी तो आम जनता के काम कब कर पाएंगे। अभी तहसीलदार जी की भी तबीयत खराब है। वहीं इसके बाद तहसीलदार झुंझुनू को तबीयत खराब होने पर अस्पताल ले जाया गया। वही मौके पर मौजूद तहसील कार्मिकों में काफी आक्रोश देखा गया। इसी दौरान झुंझुनू एसडीएम भी मौके पर पहुंची। इस दौरान आम जन का कार्य भी प्रभावित रहा।

Related Articles

Back to top button