झुंझुनूताजा खबर

एस.एम.टी.आई, बगड़ में 244 का चयन

शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान एवं जिला रोजगार कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान मे

बगड़, शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान, बगड़ एवं जिला रोजगार कार्यालय, झुन्झुनू के संयुक्त तत्वाधान मे बुधवार को रोजगार मेले का आयोजन संस्थान परिसर मे किया गया। मेले का शुभारम्भ अर्जुनदास जी महाराज, महामण्डलेश्वर, दादूद्वारा, बगड़, दयानन्द यादव, जिला रोजगार अधिकारी,झुन्झुनू एवं विकास खटोड़, सी.ई.ओ. एस.एम.टी.आई, बगड कैम्पस द्वारा फीता काट कर किया गया। संस्थान अधीक्षक ओमप्रकाष शर्मा ने बताया कि मेले मे सुजुकी मोटर्स, गुजरात, अशोका लीलेण्ड, अलवर, मदर्सन ऑटोमोटिव टेक्नोलोजी एण्ड इंजीनियरिंग लिमिटेड, गुजरात, शर्डल परफेक्ट स्प्रिंग प्राईवेट लि.,जयपुर, राजेश मोर्टस, झुन्झुनू के प्रतिनिधियों ने रोजगार मेले में सम्मलित होकर आई.टी.आई उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार उपलब्ध करवाया। मेले में आस-पास क्षेत्र के आई.टी.आई उत्तीर्ण एवं अन्तिम वर्श की परीक्षा में सम्मलित होने वाले विभिन्न टेªड़ों के लगभग 476 प्रशिक्षणार्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। कम्पनी प्रतिनिधियों द्वारा लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से कुल 244 प्रशिक्षणार्थियों का चयन रोजगार मेले में हुआ है। जिसमें से मदर्सन ऑटोमोटिव टेक्नोलोजी एण्ड इंजीनियरिंग लिमिटेड, गुजरात के लिए 122 प्रशिक्षणार्थी, सुजुकी मोटर्स, गुजरात, के लिए 22 प्रशिक्षणार्थी, अशोका लीलेण्ड, अलवर के लिए 79 प्रशिक्षणार्थी, शर्डल परफेक्ट स्प्रिंग प्राईवेट लि. के लिए 10 प्रशिक्षणार्थी एवं राजेश मोटर्स के लिए 11 प्रशिक्षणार्थियों का चयन हुआ है। इससे पूर्व कम्पनी प्रतिनिधियों का स्वागत तीनों संस्थाओं के प्राचार्यो द्वारा पुष्प गुच्छ एवं दुपट्टा पहनाकर किया गया जिसके उपरान्त कम्पनी प्रतिनिधयों द्वारा संस्थान की कार्यशालाओं एवं प्रशिक्षणार्थियों द्वारा तैयार मॉडलों का अवलोकन कर सराहा।

Related Articles

Back to top button