झुंझुनूताजा खबर

काजड़ा एवं फरट ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

ग्राम पंचायत के परिसीमन को लेकर

झुंझुनू, आज जिला मुख्यालय पर ग्राम पंचायत काजड़ा एवं फरट के ग्रामीणों ने पंचायतों के पुनर्गठन के परिसीमन को लेकर अपना विरोध दर्ज कराते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। कुम्हारों के बास को काजड़ा ग्राम पंचायत में यथावत रखने की मांग ग्रामीणों ने की। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि वर्तमान में इस गांव को फरट पंचायत में जोड़ने का कार्य किया जा रहा है जो कि हमारे लिए घोर अन्याय है। ग्रामीणों ने बताया कि कुम्हारों का बास ग्राम पंचायत फरट से बहुत दूर पड़ता है साथ ही आने जाने के लिए कोई सुगम रास्ता भी नहीं है। इसके साथ ग्रामीणों ने ज्ञापन में अनेक कारण बताते हुए कुम्हारो के बास को यथावत काजड़ा ग्राम पंचायत में रखने की मांग की। ज्ञापन में मांग नहीं मानने पर आगामी चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी भी दी गई। वही अमरसिंहपुरा व बिजौली को ग्रामपंचायत फरट से हटाने के विरोध में ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत के सरपंच ने राजनीतिक फायदा लेने के लिए यह झूठा प्रस्ताव पारित करवाया है। इसके साथ ही पंचायत परिसीमन प्रस्ताव ग्राम अमरसिंहपुरा व बिजौली के मतदाताओं की संख्या 1459 दर्ज की गई है जबकि उक्त दोनों गांव की मतदाताओं की संख्या 1050 है। ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि ग्राम दोबड़ा की अपराधी प्रवृत्ति की छवि है उन्होंने आशंका जताई कि उक्त दोनों गांवों को मतदान भी नहीं करने देने के चलते हमेशा के लिए लोकतांत्रिक व्यवस्था से दूर हो जाएगी। ज्ञापन में ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि ग्राम दोबड़ा को नई पंचायत बना देते हैं तो ग्राम बिजौली में अमरसिंहपुरा के लोग अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करेंगे।

Related Articles

Back to top button