
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सादुलपुर के 20 लाइन गांव में ट्रैक्टर की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई इसके बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 लाइन से गगड़वास आते वक्त एक ट्रैक्टर ट्राली ने गांव के युवक इंदर सिंह उम्र 40 वर्ष को टक्कर मार दी जिससे इंद्र सिंह की मौके परी मौत हो गई जिसके बाद आकर्षित ग्रामीणों ने रास्ता बंद कर विरोध जताया सूचना के बाद थाना अधिकारी राजेश से आग में मौके पर पहुंचकर घटना का मौका निरीक्षण किया वहीं ग्रामीणों से समझा इसका प्रयास जरिए इस दौरान ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए भारी पुलिस जाता भी तैनात किया गया है।