सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा
झुंझुनूं, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा उपखंड झुंझुनू के नगर परिषद क्षेत्र में आधार सेवा में विस्तार करते हुए राजकीय बीडीके जिला अस्पताल में नये आधार केंद्र की शुरुआत की गई है। अब अस्पताल में आने वाली मरीजांे व आमजन द्वारा अस्पताल परिसर में ही आधार नामांकन अध्ययन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। गौरतलब हैै कि इससे पहले सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के अधीन नगर परिषद झुंझुनूं नगर परिषद क्षेत्र में 4 आधार नामांकन केंद्र संचालित थे। प्रोगामर दीपा राणासरिया ने बताया कि अस्पताल में एक और आधार केंद्र खुलने आमजन द्वारा नजदीक स्थल पर आधार सुविधाएं प्राप्त की जा सकेंगी। आमजन के लिए नया आधार नामांकन निशुल्क है केंद्र पर आधार में सुधार करवाना, मोबाइल नंबर ईमेल अपडेट करवाना संबंधी सेवाएं सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क पर उपलब्ध रहेंगे।