ताजा खबरनीमकाथाना

पौंख नगर पालिका में लोकतंत्र सप्ताह आयोजित कर लोगों को दिया संदेश

दो दिवसीय म्यूजिकल बैंड वादन कर दिया मतदान जागरूकता का संदेश

स्लोगन व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को दिलाई शपथ

उदयपुरवाटी, विधानसभा क्षेत्र के पौंख नगर पालिका द्वारा पालिका कस्बे में दो दिवसीय म्यूजिकल बैंड वादन कर लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश दिया गया श। जानकारी के अनुसार पालिका अध्यक्ष कोमल शेरावत ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर लोकतंत्र सप्ताह आयोजित कर मतदान जागरूकता के लिए पालिका द्वारा कस्बे में दो दिवसीय म्यूजिकल बैंड वादन एवं मतदाता शपथ, रंग थीम नीला तथा स्लोगन, अंगुली पर निशान राष्ट्र के नाम, जयपुर की श्री राज भारती एंड पार्टी द्वारा जगत-जगह नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को शपथ दिलाई गई। साथ ही अधिक से अधिक मतदाताओं को लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने के लिए ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की। इस दौरान पालिका अधिशासी अधिकारी रघुवीर वर्मा, पालिका कर्मचारी गोपाल सिंह शेखावत, रामस्वरूप चौहान, सुभाष सहित कस्बे के सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button