चुरूताजा खबरधर्म कर्म

भगवान शंकर की आकर्षक बारात शहर के प्रमुख बाजारों से निकाली

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर स्थानीय लिंक रोड़ स्थित प्राचीन भूतनाथ शिवालाय से अपराह्न 3 बजे भगवान शंकर की आकर्षक बारात शहर के प्रमुख बाजारों से निकली। बारात में बैंड बाजों व डी.जे. की धुन पर थिरकते युवा बाराती, घोड़ों पर सवार शिव के गण व आकर्षक मुद्रा में बनें शंकर के रूप में डमरू बजाते हुए रवि पुरोहित सभी को अपनी और आकर्षित कर रहे थे। भोले की बारात में कच्छी घोड़ी नृत्य व आकर्षक झांकिया सजी हुई थी व भगवान शंकर के संकीर्तन के साथ टोलियां चल रही थी। बारात का बाजार में जगह-जगह शीतल पेय व फल-फ्रुट से स्वागत किया गया। इसीक्रम में महाशिवरात्रि के पर्व पर शहर के विभिन्न शिव मंदिरों में आज श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़़ी। शिव भक्तों ने भगवान शिव का उपवास रखकर मंदिरों में शिव परिवार की बेल पत्र, धतुरा, बैर, गाजर सहित दुग्ध अभिषेक, जलाभिषेक आदि के साथ पूजा अर्चना की।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button