ताजा खबरसीकर

राजस्व लक्ष्यों को शत-प्रतिशत अर्जित करने के लिए पंजीयक के कार्यालय सामान्य कार्यदिवसों के समान खुले रहेगें

सीकर, उप महानिरीक्षक पंजीयन मुद्रांक सीकर भागीरथ शाख ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2023-24 के लिये विभाग को आंवटित किये गये राजस्व लक्ष्यों को शत—प्रतिशत अर्जित करने के लिए मार्च माह, 2024 में 29 मार्च,30 मार्च या 31 मार्च 2024 के राजकीय अवकाशों में विभाग के समस्त उप महानिरीक्षक एवं पदेन कलक्टर (मुद्रांक) एवं समस्त पूर्णकालीन एवं पदेन उप पंजीयक के कार्यालय सामान्य कार्यदिवसों के समान खुले रहेगें। इस अवधि में आम जनता को परेशानी नहीं हो, इसलिए समस्त अधिकारी अपने कार्यालय में उपस्थित रहते हुए इन राजकीय अवकाशों में सभी प्रकार के दस्तावेजों का पंजीयन, बकाया राशि की वसूली से सम्बन्धित समस्त कार्य एवं कलक्टर (मुद्रांक) कार्यालय के समस्त कार्य सम्पादित किये जायेगें। इस अवधि में कोई भी अधिकारी पूर्वानुमति के बिना नहीं तो अवकाश पर रहेंगे एवं नहीं मुख्यालय छोड़ेंगे।

Related Articles

Back to top button