झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

चिराना की लाडली खुशबू कंवर ने सीबीएससी बोर्ड में फहराया परचम

एकता पब्लिक स्कूल की छात्रा

उदयपुरवाटी(कैलाश बबेरवाल) किरोड़ी रोड पर स्थित एकता पब्लिक स्कूल में सीबीएससी 10 वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम अव्वल रहने पर चिराना की लाडली खुशबू कवर पुत्री विजेंद्र सिंह ने 90.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चिराना गांव का तो नाम रोशन किया ही हैं इसके साथ ही साथ विद्यालय परिवार का नाम भी रोशन किया है l डॉक्टर संतोष सिरोही ने बताया कि खुशबू कंवर एक मेहनती अनुशासित छात्रा है हमने उसे कहा था कि मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती है। इसके बाद से ही छात्रा ने कठिन परिश्रम कर अच्छे अंक प्राप्त किए आज हमें उसकी मेहनत पर काफी गर्व है खुशबू ने कहा मेरी सफलता के पीछे सबसे बड़ा रोल मेरी स्कूल एकता पब्लिक स्कूल का ही रहा है व साथ ही साथ मेरी बुआ पापा एवं मम्मी का आशीर्वाद व सहयोगी उसे मिला है विद्यालय में मेरी बुआ ने ही मेरा एडमिशन करवाया था। चिराना की लाडली बेटी खुशबू कंवर ने परचम फहरा कर यह साबित कर दिया कि बेटियां भी बेटों से पढ़ाई में पीछे नहीं है एकता पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर डॉ संतोष सिरोही ने बताया कि खुशबू कवर अपनी पढ़ाई का पूरा श्रेय अपनी भुआ, मम्मी, पापा व विद्यालय परिवार को देती है। डॉक्टर सिरोही ने आगे बताया कि खुशबू कवर का जब विद्यालय में प्रवेश किया गया था तब इनकी भुवा ने ही इस छात्रा का प्रवेश विद्यालय में करवाया था हमारे उदयपुरवाटी संवाददाता ने जब एकता पब्लिक स्कूल की छात्रा खुशबू कवर के 90.6 प्रतिशत अंक सीबीएससी बोर्ड परीक्षा में प्राप्त करने पर छात्रा से दूरभाष पर बात की तो छात्रा ने बताया कि मेरी आगे डॉक्टर बनने की तमन्ना है और मैं डॉक्टर बनकर परिवार गांव पर विद्यालय का नाम रोशन करना चाहती हूँ l छात्रा खुशबू कवर की बुआ की अचानक मृत्यु हो जाने के बाद भी छात्रा ने हिम्मत नहीं हारी और परीक्षा में अव्वल स्थान प्राप्त किया। खुशबू कवर को सीबीएससी बोर्ड में अव्वल रहने पर विद्यालय के चेयरमैन राव ईश्वर सिंह व प्रिंसिपल विजय शर्म, वाइस प्रिंसिपल जाहिद खान एवं विद्यालय स्टाफ ने छात्रा को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है l

Related Articles

Back to top button