भुगतान की मांग को लेकर चल रहे
सादुलपुर,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बकाया भुगतान की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन को तीसरे दिन तेज कर दिया है । आंगनबाड़ी महिलाओं ने पंचायत समिति में बाल विकास कार्यालय का ताला नहीं खुलने दिया कर्मचारियों को बाहर बैठा दिया, महिलाएं गेट के आगे धरने पर बैठकर नारेबाजी व प्रदर्शन कर आक्रोश जताने लगी । एक घण्टे बाद करीब 10 बजे कांग्रेस देहात ब्लॉक अध्यक्ष सतीस पुनिया ने मौके पर पहुच कर अधिकारीयो को बुलाकर वार्ता की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि पिछले काफी समय से उन्हें सूखा पोषाहार आदि का भुगतान नहीं किया जा रहा है जिसको लेकर बार-बार ज्ञापन दे चुके है विभाग को अवगत करवा चुके मगर उनकी बात का ध्यान नही दिया जा रहा है । सतीश पुनिया ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुवे कहा कि कार्यशैली में बदलाव लाना होगा नही तो दूसरी जगह तैयार हैं । कार्यवाहक सीडीपियो हरलाल हुड्डा ने उच्च अधिकारियों से वार्ता कर 15 दिन के अंदर मांगो को निस्तारण करने की बात पर महिलाओ ने ताला खोला व धरना समाप्ति की घोषणा की ।