झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनूं का एक और जांबाज लाडला देश के लिए कुर्बान

16 ग्रेनेडियर में कार्यरत मोहसिन खान हुए देश पर कुर्बान

बिसाऊ थानांतर्गत कोलिंडा गांव के है मोहसिन खान

जम्मू कश्मीर के नौशेरा में तैनात था जवान मोहसिन खान

झुंझुनू, देश की सेवा में सरहद पर अपनी एक अलग ही पहचान के नाम से विख्यात वीरो की भूमि झुंझुंनू जिले के शेखावाटी का एक और जांबाज लाडला देश सेवा करते समय वीरगति को प्राप्त हो गया। 16 ग्रेनिडियर में कार्यरत मोहसिन जम्मु कश्मीर के क्षेत्र नौशेरा में अपनी ड्यूटी करते समय पाकिस्तान की और से की गई सीज फायर का उल्लगन मे हुई मुठभेड में वीरगति को प्राप्त हो गये। शहिद मोहसिन खान एक माह पुर्व ही छुट्टी काटकर अपनी ड्यूटी पर गये थे। परिजनो के अनुसार मोहसिन खान अविवाहित था जिसका रिश्ता कुछ दिन पूुर्व ही तय हुआ था। शहिद होने की सुचना घर पर आते ही कोहराम मच गया। चार भाई बहिनो में मोहसीन खान सबसे छोटा सदस्य था। शहिद के पिता सरवर अली खान भी सेना के सुबेदार से सेवानिवृत हुए है। वही उनके परिवार में 12 सदस्यो में से चाचा और ताऊ भी सेना में अपनी सेवाए दे चुके है। वही एक छोटा भाई सेना में जाईनिग करने के इन्तार में है जिसका कोरोना के चलते जोइनिग नही हुई है। शहिद मोहसीन ने सितम्बर 2017 में जबलपुर में टेनिग करने के बाद पठान कोट में ड्यूटी करने के बाद वर्तमान में जम्मू कश्मीर के नौशेरा में तैनात था। पार्थिव देह शाम 5 बजे कोलिण्डा गांव उनके निवास पर पहुची जंहा सेना की टुकड़ी द्वारा गार्ड आफ आनर दिया गया । हजारो की संख्या में युवाओ ने देशभक्ति के नारे लगाते हुए भारत माता के जयकारो के साथ कब्रिस्तान पहुचे । कब्रिस्तान पहुचने के पश्चात सलामी दी। वही सांसद नरेन्द्र खीचड़, इंजी प्यारेलाल ढुकिया, गिरधारी लाल प्रधान, सेना के जवानो ने पुष्प चक्र अर्पित किये। तिरंगे को शहिद के पिता सुबेदार सरवर अली खान को सौपा। कब्रिस्तान में नमाज अदा कर पुष्प चक्र अर्पित कर शहिद की पार्थिव देह को सुपुर्द ए खाक किया गया।

Related Articles

Back to top button