झुंझुनूताजा खबर

आवश्यक एवं प्रभावी कार्यवाही के लिए जिला पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार

एससी एसटी अत्याचार विरोधी जिला संघर्ष समिति ने सौंपा ज्ञापन

झुंझुनू, आज गुरुवार को अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अत्याचार विरोधी जिला संघर्ष समिति के तत्वावधान में समाज पर हो रही अत्याचारों के संबंध में आवश्यक एवं प्रभावी कार्रवाई की मांग को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया । संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर जय लाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में एससी एसटी के लोगों पर अत्याचारों में बढ़ोतरी हो रही है इन मामलों में आवश्यक एवं प्रभावी कार्रवाई की मांग को करते हुए हम आज जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप रहे हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 30 जुलाई दौरासर गांव में लीलाधर मेघवाल के साथ खेत में जाकर मारपीट की गई उसमें अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है । इसी प्रकार ग्राम किशनपुरा में खूनी नरसंहार किया गया जिसमें पूरा परिवार तलवारों व बर्छियो से घायल कर दिया गया इस पर एफ आई आर में नामजद 11 आरोपियों में से सिर्फ पांच को ही गिरफ्तार किया गया । बाकी अभी तक फरार चल रहे हैं उक्त दोनों प्रकरणों में आवश्यक कार्यवाही की मांग के लिए जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन देने वालों में समिति संरक्षक एम एल मंगल, अध्यक्ष जयलाल सिंह, महासचिव मनीराम देवरोड, सदस्य रामनिवास भूरिया इत्यादि उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button