आलोक गुप्ता पूर्व जिला कलेक्टर झुंझुनूं वर्तमान में आयुक्त वाणिज्यिक कर विभाग राजस्थान के स्टेट टैक्स वृत झुंझुनूं कार्यालय में आगमन पर मंगलवार प्रात: 11 बजे स्वागत किया गया। स्टेट टेक्स वृत झुंझुनूं कार्यालय में जीएसटी पार्क की तर्ज पर विकसित किये जाने वाले सीजीएसटी पार्क में आलोक गुप्ता ने पौधारोपण किया। इससे पूर्व गुप्ता का तिलकार्चन कर स्वागत किया गया। उपायुक्त स्टेट टैक्स वृत झुंझुनूं उमेश कुमार जालान, सहायक आयुक्त भारत सिंह राजपुरोहित एंव नासीर अली, राज्य कर अधिकारी एसटीओं सुमन बुडानिया सहित अन्यजन ने जीएसटी पार्क में कमिश्नर आलोक गुप्ता का साफा पहनाकर माल्यापर्ण कर स्वागत किया। कमिश्नर आलोक गुप्ता ने बताया कि समय-समय पर जीएसटी कौंसिल व्यापारियों के सुझावों पर सरलीकरण कर रही है। उन्होने बताया कि झुंझुनूं से कभी किसी व्यापारी या अधिकारी की शिकायत नहीं मिलना यह माना जाता है कि यहां के व्यापारी एंव अधिकारी बेहद जागरुक है एंव दोनो पक्षो में सामंजस्य बेहतरीन है। उन्होने झुंझुनूं कार्यालय में नवाचार करते हुए देश का प्रथम जीएसटी पार्क बनाने एंव अब विकसित किये जा रहे सीजीएसटी पार्क के लिए सभी अधिकारियों की सराहना की। उन्होने यह जानकर भी खुशी जाहिर कि पार्क विकास में सभी अधिकारियों एंव स्टॉफ का तन-मन-धन से सहयोग रहा है।