झुंझुनूताजा खबर

अब रुमाल नहीं, लगाना होगा मास्क काटे चालान

उपखंड अधिकारी झुंझुनू शैलेश कुमार के नेतृत्व में सघन निरीक्षण अभियान के अंतर्गत की कार्रवाई

झुंझुनू, आम आदमी को अब कोरोना से बचने के लिए रुमाल नहीं बल्कि मास्क लगाना आवश्यक होगा । जिले में 24 जुलाई से 27 जुलाई तक चलाए जा रहे सघन निरीक्षण अभियान के अंतर्गत आज शनिवार को झुंझुनू के रोड नंबर 1 पर स्थित अनेक शॉपिंग कंपलेक्स व अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में घूम घूम कर उपखंड अधिकारी शैलेश कुमार के नेतृत्व में सरकारी गाइडलाइन की पालना करने के लिए कार्रवाई को अंजाम दिया गया । जिसमें मास्क नहीं लगाने वालों का मौके पर चालान काटा गया तथा समझाइश भी की गई । उपखंड अधिकारी झुंझुनू शैलेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान सरकार के गृह विभाग एवं जिला कलेक्टर झुंझुनू के द्वारा चलाए जा रहे सघन निरीक्षण अभियान के अंतर्गत सरकारी प्रावधानों को तोड़ने वालों को खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है । उन्होंने बताया कि अब रुमाल लगाने के स्थान पर मास्क लगाना ही अनिवार्य होगा। साथ ही उन्होंने बताया कि 50 से कम की संख्या में कोई भी फंक्शन किया जा सकता है इस बात को लेकर पब्लिक भ्रम में न रहे । 50 की संख्या शादी विवाह के लिए ही अलाउड की गई है इसके लिए भी एसडीएम और जिला कलेक्टर की पूर्व अनुमति लेनी होगी । वही अंत्येष्टि के लिए यह संख्या 20 निर्धारित की गई है ।वही प्रशासन को इन फंक्शन में आने वाले लोगों का नाम, पता और मोबाइल नंबर की जानकारी भी प्रशासन को देनी होगी जिससे कांटेक्ट हिस्ट्री आसानी से तैयार की जा सके । सघन निरीक्षण अभियान की कार्यवाही में सिटी सीओ लोकेंद्र दादरवाल, तहसीलदार झुंझुनू, शहर कोतवाल गोपाल सिंह ढाका, यातायात प्रभारी वीरेंद्र यादव भी साथ रहे।

Related Articles

Back to top button