ताजा खबरसीकर

अब तक रींगस से 418 प्रवासी मजदूरों को भेजा घर

स्थानीय प्रशासन व भामाशाहों का रहा पूर्ण सहयोग

रींगस, [ अरविन्द कुमार] रोजी रोटी की जुगत में देश के अन्य राज्यों से आकर सीकर जिले में कार्य करने वाले प्रवासी मजदूरों को लॉक डाउन के चलते रोजगार नहीं मिलने के कारण पैदल ही रवाना होकर रींगस कस्बे में पहुंचे 418 प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजा गया। गिरदावर महेश कुमावत ने बताया कि प्रवासी मजदूरों को घर भेजने के कार्य में श्रीमाधोपुर उपखंड अधिकारी, पुलिस प्रशासन व स्थानीय भामाशाहों का पूरा सहयोग मिल रहा है।प्रवासी मजदूरों के लिए भामाशाह खाने की व्यवस्था कर रहे हैं वहीं प्रशासन वाहनों की स्वीकृति प्रदान कर घर भेजने के कार्य में जुटा हुआ है।आज भी 43 प्रवासी मजदूरों को भैरु बाबा मंदिर परिसर से तीन वाहनों के माध्यम से रवाना किया गया।प्रवासी मजदूरों के लिए श्रीराम मोटर बॉडी के महेश सैनी द्वारा खाने की व्यवस्था की गई, वही सिटी बस स्टैंड सेवा समिति के पदाधिकारी पार्षद अमित शर्मा व अखिलेश भातरा के द्वारा मास्क वितरित किए गए।

Related Articles

Back to top button