चुरूताजा खबर

ट्रॉमेल मशीन से होगा कचरे का समुचित निस्तारण, 25 लाख रुपये की स्वीकृति जारी

नगरपरिषद् आयुक्त अभिलाषा सिंह ने बताया

चूरू, नगरपरिषद् आयुक्त अभिलाषा सिंह ने बताया कि पुराने कचरे (Lagacy Waste) के निस्तारण के लिए 200-250 टन कचरा प्रतिदिन निस्तारण क्षमता की Trommel machine (ढोल एवं बेलन के आकार की कच्ची धातु को छानने वाली छन्नी मशीन) क्रय करने के लिये 36.41 लाख रुपये व्यय किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग द्वारा मुख्यमंत्री जिला नवाचार निधि योजना के तहत 25 लाख रुपये की स्वीकृति जारी की गई है। शेष राशि 11.40 लाख रुपये नगरपरिषद् चूरू द्वारा खर्च किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि मशीन क्रय करने के लिए नगरपरिषद् चूरू द्वारा निविदाएं आमंत्रित की जा चुकी हैं। शीघ्र ही निविदा प्रक्रिया पूर्ण संपादित करते हुए माह मई 2022 में Trommel machine गाजसर गिनाणी के पास में स्थापित की जायेगी। इस मशीन के स्थापित होने के बाद हनुमानगढी व गाजसर गिनाणी के पास लगे कचरे के ढेर के साथ-साथ चूरू शहर में प्रतिदिन उत्पन्न होने वाले कचरे का निस्तारण भी किया जायेगा जिससे चूरू शहर को गंदगी से निजात मिलेगी।

Related Articles

Back to top button