अपराधताजा खबरसीकर

ग्राम सेवा सहकारी समिति में 1 करोड़ 30 लाख के गबन का आरोपी पूर्व व्यवस्थापक गिरफ्तार

डेढ वर्ष से चल रहा था फरार

रींगस [अरविन्द कुमार] रींगस पुलिस द्वारा आज सरगोठ ग्राम सेवा सहकारी समिति में व्यवस्थापक के पद पर रहते हुए एक करोड़ 30 लाख के गबन के आरोपी को जयपुर के सोडाला से गिरफ्तार किया गया। जिसको बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। थाना प्रभारी हिम्मत सिंह ने बताया कि आरोपी जगदीश प्रसाद पुत्र घीसालाल कुमावत निवासी वार्ड 11 रींगस पर सरगोठ ग्राम सेवा सहकारी समिति में व्यवस्थापक के पद पर रहते हुए 1 करोड़ 30 लाख के गबन का आरोप था। आरोपी जगदीश प्रसाद कुमावत पर धोखाधड़ी, गबन, जालसाजी, कुटरचित तरीके से दस्तावेज तैयार करने के 7 मुकदमें दर्ज है। जिनमें से 3 अक्टूबर 2018 को महावीर गढवाल द्वारा दर्ज करवाए गए प्रकरण में आरोपी की एक बार जेल भी हो चुकी है। जेल से छुटने के बाद जनवरी 2019 से आरोपी फरार चल रहा था जिस पर सीकर पुलिस अधीक्षक द्वारा 5000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।
आरोपी को 420,406 आईपीसी की धाराओं में गिरफ्तार किया गया है जिसमें अधिकतम 7 साल की सजा होने का प्रावधान है। आरोपी जगदीश प्रसाद कुमावत जनवरी 2019 से फरारी के दौरान जयपुर में रिश्तेदारों के घर रहा बाद में नया मकान बनवाकर रहने लगा। जिसको पुलिस द्वारा जयपुर के सोडाला से गिरफ्तार किया गया।

Related Articles

Back to top button