ताजा खबरसीकर

उमाड़ा का योद्धा डॉ.दिव्यांशु शर्मा राजसमंद में दे रहे हैं अपनी सेवाएं

चेक पोस्ट पर लगभग 3000 प्रवासियों की कर चुके हैं स्क्रीनिंग

खाचरियावास,[अर्जुन राम मुडोतिया] उमाड़ा गांव के निवासी डॉ. दिव्यांशु शर्मा कोरोना महामारी में राजसमंद सीमा पर ढाबालाॅजी चेक पोस्ट पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। पिछले कई दिनों से राजस्थान को महाराष्ट्र गुजरात और मध्य प्रदेश से जोड़ने वाले नेशनल हाईवे 8 चेक पोस्ट पर 24 घंटे अपनी सेवाएं दे रहे हैं। राजसमंद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ा भाणुजा पर चिकित्सा अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। चेक पोस्ट पर लगभग 3000 प्रवासियों की स्क्रीनिंग कर चुके हैं। डॉ शर्मा ने बताया कि इस महामारी में कोरोना वारियर्स अपनी परवाह किए बिना जंग लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वयं काफी परेशानी से जूझ रहे हैं लेकिन इनका मकसद सिर्फ एक है कि कोरोना से मौत किसी की ना हो एक सिपाही की तरह चिकित्सक भी कोरोना को हराने के लिए जंग लड़ रहे हैं। नौकरी के कार्यकाल के बीच एक ऐसी महामारी का समय आया है उसमें सहयोग करने वाले सिपाही के रूप में हम जाने जाएंगे।

Related Articles

Back to top button