बगड़, डॉ मोहनलाल पीरामल गर्ल्स महाविद्यालय बगड़ में चल रहे दो दिवसीय कार्यक्रम अभ्युत्थानम् संस्कृति जो छात्राओं में अपनी संस्कृति, सभ्यता, के मूल्यों को बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया, का समापन्न आज उत्साह के साथ हुआ। छात्राओ मे अपनी भारतीय संस्कृति के महत्व को बढ़ाने तथा उसको अपनाने का जोर देते हुए छात्राओ के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं रखी गई। द्वितीय दिवस मिस पीरामल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कुमारी मोनिका ने यह खिताब अपने नाम किया। विभिन्न चरणों के माध्यम से पूर्ण हुई इस प्रतियोगिता में निर्णायकगण की भूमिका डॉ. पूनम सैनी व अरुणा शर्मा ने निभाई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिधि के रूप में महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी रामेन्द्र यादव ने सभी छात्राओं को नैतिक मूल्यों को अपनाते हुए अपने माता पिता तथा महाविद्यालय का नाम रोशन करने के लिए कहा। रामेन्द्र यादव, महाविद्यालय प्राचार्या अशुं सोनी, सीबीएसई विद्यालय प्रधानाचार्य, कविता अग्रवाल व समस्त स्टाफ ने विजित छात्रा को ताज पहनाकर व स्कृति चिह्न भेंट कर बधाई देते हुए कार्यक्रम का समापन किया। अंत मे महाविद्यालय प्राचार्य, सत्येन्द्र सर, निहाल ने अतिथिगणो को धन्यवाद दिया।