चिकित्साताजा खबरसीकर

साथी संक्रमित होने पर भी चंद्र प्रकाश कोरोना से लड़ रहा है जंग

सहकर्मी पोजिटिव होने पर भी दिनरात कर्तव्य निभा रहा है चंद्र प्रकाश

दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] चंद्र प्रकाश शर्मा के  दस से अधिक स्टाफ वालों साथी कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद भी शर्मा साहस व धैर्य के साथ कोरोना योद्धा के रूप में अपनी सेवाएं दे रहा हैं। कोरोना महामारी के इस वैश्विक संकट में हमारे इन कोरोना वॉरियर्स के कारण ही हम अपने घरों में सुरक्षित हैं। जब उसके साथी ड्यूटी के दौरान मरीजों का इलाज करते हुए कोरोना पोजिटिव हो चुके हैं फिर भी जो निरन्तर बिना रुके बिना थके अपने कर्तव्य पथ पर डटे हुवे हैं। ऐसे ही एक कोरोना योद्धा  चंद्र प्रकाश शर्मा  दांतारामगढ़  के उमाडा का निवासी है। शर्मा पिछले 10 साल से दिल्ली के बाबा साहेब अंबेडकर हॉस्पिटल में नर्सिंग ऑफिसर के रूप में कार्यरत हैं। अपने कर्तव्य का पालन करते हुए दो महीने से कोरोना वार्ड में ड्यूटी दे रहा हैं । इनके साथ में रहने वाला  साथी नर्सिंग ऑफिसर ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमित हो गया फिर भी साहस के साथ इस महामारी को हराने में लगे हुए हैं। शर्मा 12 से 13 घंटे की रात में  ड्यूटी कर रहे हैं । पीपीई  किट पहनने के बाद होने वाली समस्त परेशानियों के बावजूद भी यह मुस्तैदी के साथ अपना फर्ज निभा रहा हैं। ड्यूटी से आने के बाद स्वयं अपना खाना बनाता हैं व रात में ड्यूटी के समय नींद न आए इसलिए भरपेट खाना भी नहीं खाता हैं। दो  महीने पहले शर्मा की माताजी का किडनी का ऑपरेशन हुआ है तथा तीन महीने पहले दो जुड़वा नवजात बच्चों को छोड़कर अपना फर्ज निभा रहा हैं।  शर्मा का  परिवार रामगढ़ में रहता है। इनके बड़े भाई विजय उर्फ़ मटरू ने बताया की चंद्रप्रकाश शर्मा  परिवार से रोज वीडियो कॉल से ही  बात कर  माताजी और बच्चों की जानकारी लेता हैं । नर सेवा नारायण सेवा की भावना से अपना कार्य कर रहा हैं, परिवार वालों को यही कहता है घर में रहें सुरक्षित रहें और लोगों को घर में रहने के लिए अधिक से अधिक जागरूक करें। परिवार जनों का कहना है कि हमें ऐसे बैठे पर गर्व है ।

Related Articles

Back to top button