ताजा खबरसीकर

नीमकाथाना में 24 लाख रूपये की लागत से महिला धन लक्ष्मी समृद्धि केन्द्र बनेगा

महिला एवं बाल विकास राज्य  मंत्री अनिता भदेल ने नीमकाथाना में भूदोली रोड पर 24 लाख रूपये की लागत से बनने वाले महिला धनलक्ष्मी समृद्धि केन्द्र की बुधवार को आधार शिला रखी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस केन्द्र के बनने से नीमकाथाना ब्लॉक की महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों द्वारा उत्पादित वस्तुओं जैसे बैग, हाथों में पहनने वाले चूडे, पापड-मंगोडी, अनेक हस्त निर्मित वस्तुओं की बिक्री के लिए एक स्थान उपलब्ध हो जायेगा, इसके साथ ही क्षेत्र की किशोरी बालिकाओं, महिलाओं के लिए कौशल विकास के  उनके प्रशिक्षण कार्यक्रम भी इसमें विभाग द्वारा चलाये जा सकेगें उन्होंने सभी आंगनबाडी कार्मिको को विभाग की योजनाओं का लाभ स्वयं उठाने और जन सामान्य को भी अधिकाधिक जानकारी देने का आहवान किया। उन्होेंने बताया कि सरकार ने आंगनबाडी कार्मिको के मानदेय में इस वर्ष पर्याप्त बढोतरी की है इस पर कार्मिकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा की यशस्वी महिला मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में सरकार महिलाओं के लिए अनेक कल्याणाकरी योजनाएं चला रही है जैसे प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, राजश्री योजना आदि।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा जिला प्रमुख अपर्णा रोलन ने कहा कि मेरे जन्म के समय मेरे दादाजी ने कुॅआ पूजन ओर डशोटन का कार्यक्रम रखा था, मेरे को परिवार में कभी भेदभाव का सामना नहीं करना पडा, जिससे में आज इस मुकाम पर पहुॅच सकी हूॅ । कार्यक्रम में अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए नीमकाथाना विधायक एवं राज्य सेैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर ने नीमकाथाना पधारने पर मंत्री महोदया का  आभार व्यक्त किया और अपने जीवन के  पुराने किस्से सुनाकार बेटियों की अहमियत को समझाया। कार्यक्रम में नीमकाथाना ब्लॉक की आंगनबाडी से जुडी समस्त कार्यकर्ता,सहायिका,आशा व सहयोगिनी और ग्राम साथिनों को भी सम्मानित किया गया और प्रेमसिंह बाजौर द्वारा सभी आंगनबाडी कार्मिको को साड़ी पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बेटी जन्मोत्सव के एक भाग के रूप में मंत्री अनिता भदेल और प्रेम  सिंह बाजौर ने मंच पर केक काट कर पांच कन्याओं और उनकी माताओं तथा पांच आंगनबाडी कार्मिकों को मुख्य मंच पर  उपहार भेंट कर सांकेतिक रूप से उनका स्वागत किया। कार्यक्रम मेें  बाल विकास परियोजना अधिकारी संजय चेतानी ने स्वागत भाषण एवं समारोह का परिचय प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर अनिता भदेल को प्रेमसिंह बाजौर द्वारा एक अभिनंदन पत्र और प्रतीक चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया इस अवसर पर बेटी बचाओं बेटी पढाओं मेें उत्कृष्ट योगदान देने के लिए डॉ. आर.पी. यादव. हसामपुर सरपंच विजेन्द्र सिंह सिडीपीओ संजय चेतानी, गणमान्य व्यक्तियों को प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मनित किया गया। इससे पूर्व  मनुहार पैराडाइज में अतिथिगणों  अनिता भदेल, प्रेमसिंह बाजौर और जिला पमुख अपर्णा राोलन का नगाड़े बजाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ अतिथियों द्वारा सरस्वती प्रतिमा के सामने दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम में उद्घोषक की भूमिका डाइट सीकर में व्याख्यता के पद पर कार्यरत सरोज लोयल ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button