ताजा खबरसीकर

राष्ट्रीय हॉकी टीम के खिलाड़ी का जुलूस निकालकर किया सम्मानित

रींगस में

रींगस [अरविन्द कुमार] रींगस कस्बे की पिंक पर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र गणेश यादव पुत्र सीताराम यादव द्वारा लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करने के बाद वापस रींगस लौटने पर विजय जुलूस निकाल कर सम्मानित किया गया। छात्र गणेश यादव व उसके प्रशिक्षक पीटीआई गणेश राम यादव का विजय जुलूस चंद्रवाला बस स्टैंड से शुरू किया गया जो कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए वार्ड 17 में स्थित पिंक पर्ल स्कूल पहुंचा जहां पर पालिका अध्यक्ष हरिशंकर निठारवाल के मुख्य आतिथ्य में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया,समारोह की अध्यक्षता संस्था सचिव गीगचंद मील ने की।समारोह के विशिष्ट अतिथि सरगोठ ग्राम पंचायत के सरपंच मोहनलाल काकोड़िया, सिमारला जागीर सरपंच घासीराम हरीतवाल, स्वतंत्रता सेनानी कालिदास स्वामी, पार्षद अमित शर्मा, अशोक कुमावत, हरि सिंह शेखावत थे।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक महेंद्र सिंह निठारवाल ने किया।सम्मान समारोह के दौरान खिलाड़ी छात्र गणेश यादव के माता पिता,दादा दादी व उसके प्रशिक्षक गणेशराम यादव का विद्यालय प्रशासन की ओर से सम्मान किया गया।विद्यालय के डायरेक्टर बीएम चौधरी व फूलचंद मील के द्वारा सभी अतिथियों का माल्यार्पण व साफा बंधवा कर स्वागत किया गया।संस्था सचिव गीगचंद मील ने बताया की छात्र गणेश यादव 14 वर्षीय राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेकर विद्यालय के साथ-साथ कस्बे व समाज का नाम रोशन किया है आमजन को ऐसी प्रतिभाओं को निखारने में सहयोग करना चाहिए।इस अवसर पर डुंगेश जांगिड़, बद्री प्रसाद यादव, निशा शुक्ला, सुशीला देवी, पूनम शर्मा, पूजा जाखड़, जोगेंद्र जैफ, घनश्याम दास स्वामी, हीरालाल यादव,रुड़मल यादव, रिछपाल सिंह चौधरी, अमित कुमावत, रामनिवास मीणा, जयप्रकाश मोगा आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button