झुंझुनूताजा खबरमनोरंजनराजनीतिविशेषवीडियो

Video News – मंत्री बृजेंद्र ओला तस्वीर इश्क की फिल्म के लिए पहुंचे इस्लामपुर

फिल्म तस्वीर इश्क की के हीरो अरमान खान को दिया आशीर्वाद

फिल्म के निर्माता और अभिनेता झुंझुनू जिले के इस्लामपुर गांव के हैं निवासी

झुंझुनू, राजस्थान सरकार के परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला आज तस्वीर इश्क की फिल्म के अभिनेता अरमान खान और उनके ही परिवार की निर्माता कंपनी को आशीर्वाद देने के लिए इस्लामपुर कस्बे में पहुंचे। जहां पर एक समारोह में परिवहन मंत्री ने शिरकत करके उनके क्षेत्र के एवं अपने पारिवारिक मित्र के अभिनेता पुत्र अरमान खान की गाड़ी भी बॉलीवुड की सड़कों पर सरपट दौड़े इसके लिए आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम में उनके साथ मंच पर झुंझुनू प्रधान पुष्पा चाहर, पीसीसी सदस्य महेंद्र झाझडिया, इस्लामपुर सरपंच आमीन मनियार, महेश चाहर, अभिनेता अरमान खान एंड खान फैमिली उपस्थित रहे। मंच पर संबोधित करते हुए मंत्री बृजेंद्र ओला ने अपने बचपन के इस्लामपुर कस्बे तथा अभिनेता अरमान खान के परिवार के साथ अपने संस्मरण साझा किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र का एक बच्चा कला के क्षेत्र में अपना नाम करने जा रहा है इसके लिए मैं गौरवान्वित हूँ साथ ही उनको आशीर्वाद भी प्रदान करते हैं। कार्यक्रम का संचालन खलील बुडाना ने किया। वही फिल्म तस्वीर इश्क की के लिए पधारे परिवहन मंत्री से जब कस्बे की स्थिति से जुड़ी हुई तस्वीर के बारे में जब पत्रकारों ने बात की तो परिवहन मंत्री ने बताया कि इस्लामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जमीन को लेकर जो विवाद था वह हल हो गया है अब इसका प्रस्ताव भेज दिया गया है बजट आते ही काम शुरू करवा दिया जाएगा। वही एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि इस्लामपुर से लेकर बगड़ तक का क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग का प्रस्ताव भी भेजा हुआ है शीघ्र ही इसका निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button