ताजा खबरपरेशानीसीकर

सीकर में रोड़वेज कर्मचारियों ने दिया धरना

 राजस्थान रोड़वेज श्रमिक यूनियन के संयुक्त मोर्चा की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया गया। रोड़वेज डीपो में कर्मचारियों ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। एटक के डीपो सेक्रेट्री चन्द्र सिंह ने बताया कि राज्य सरकार की हठधर्मिता के विरोध में 25 व 26 जुलाई को पूरे राजस्थान में रोड़वेज की बसों का चक्का जाम रहेगा। चक्का जाम की तैयारियों को लेकर इससे पूर्व दो दिन का दिन और रात का धरना दिया जा रहा है। चन्द्र सिंह ने बताया कि राज्य सरकार ने उनके साथ धोखा किया है। अभी तक सातवां वेतन आयोग नहीं लागू किया गया, उनके डीए और बोनस का भुगतान नहीं किया गया। वहीं चार साल में रिटायर हुए कर्मचारियों को अभी तक भुगतान नहीं किया गया। जिसे लेकर वे पूरे राजस्थान में 25 व 26 जुलाई को चक्का जाम करेंगे, अगर फिर भी सरकार नहीं मानती है तो आगे और उग्र आन्दोलन किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button