![](https://shekhawatilive.com/wp-content/uploads/2024/02/WhatsApp-Image-2024-02-22-at-13.35.47-750x470.jpg)
सीकर, चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हर्षल चौधरी ने गुरूवार को जिले के फतेहपुर उप जिला अस्पताल को निरीक्षण किया। उन्होंने बीसीएमओ डॉ दिलीप सिंह, लेखाधिकारी बजरंग बगडिया व अस्पताल के प्रभारी डॉ एसएन सब्बल के साथ अस्पताल के वार्ड, सफाई व्यवस्था, लैब, जांचों की स्थिति और उपकरणों का रखरखाव का जायजा लिया। उन्होंने संस्थानों पर स्टाफ की उपस्थिति, दवा वितरण केन्द्र पर दवाइयों का रखरखाव का भी निरीक्षण किया।