झुंझुनूताजा खबर

राजस्थान हाईकोर्ट के स्थापना की प्लेटिनम जुबली के उपलक्ष्य में विधिक जागरूकता दौड का आयोजन

झुंझुनू, राजस्थान हाईकोर्ट के स्थापना की प्लेटिनम जुबली के अवसर पर राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देषानुसार आज रन फॉर लीगल एड इवेंट के तहत दौड का आयोजन किया गया। देवेन्द्र दीक्षित अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेषन न्यायाधीष) झुंझुनूं द्वारा सर्वप्रथम अपने उद्बोधन में बताया कि आज का कार्यक्रम राजस्थान हाईकोर्ट के स्थापना की प्लेटिनम जुबली के अवसर पर 2 कि.मी. दौड का आयोजन किया गया है व दौड में सभी प्रतिभागियों द्वारा उत्साह दिखाते हुए भाग लिया गया है। देवेन्द्र दीक्षित द्वारा रन फॉर लीगल एड इवेंट के तहत दौड में प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त दौड में न्यायिक अधिकारीगण राजेष कुमार, न्यायाधीष पारिवारिक न्यायालय, झुंझुनूं, सीमा ढाका, अपर जिला एवं सेषन न्यायाधीष 01 झुंझुनूं, पूर्वा चतुर्वेदी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, झुंझुनूं, रितिका चौहान, अति मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, झुंझुनूं स्वाती पारिक प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट किषोर न्याय बोर्ड, झुंझुनूं, मोनिका खिचड़ अति मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट उदयपुरवाटी, नीतु रानी न्यायिक मजिस्ट्रेट चिडावा, रिंकू कुमार अति मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट खेतडी टी.के.एन. फायर एंड सेफ़्टी के निदेशक डॉ. मनोज सिंह प्रदेशाध्यक्ष भारतीय मानवाधिकार परिषद राजस्थान गाइड के सी.ओ. महेष कालावत व स्काउंटस् स्टाफ, प्रोटोकॉल अधिकारी बहादूर सिंह महला, कोर्ट मैनेजर मनीष अग्रवाल, लेखाधिकारी सुनिल दुल्लड़ एवं बार अध्यक्ष दिपेन्द्र सिंह व अधिवक्तागण, न्यायालय कर्मचारी पीएलवी, द्वारा भाग लिया गया।

इस अवसर पर अंकित रमन सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ने बताया कि इस वर्ष 2024 की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दनांक 09.03.2024 को किया जा रहा है। आमजन को जागरूक करने हेतु जागरूकता रथ प्रचार-प्रसार हेतु तैयार करवाया गया है। जिसे अध्यक्ष देवेन्द्र दीक्षित द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त जागरूकता रथ झुंझुनूं जिले के गांव-गांव एवं कस्बों तथा नगर पालिका क्षेत्रों में प्रत्येक दिवस पर ऑडियों क्लिप एवं पम्पलेट के माध्यक से आमजन को जागरूक करने का कार्य करेगा।

Related Articles

Back to top button