तबेला बाजार में 12 दुकानों को किया सीज
कोविड-19 की पालना नहीं करने पर प्रतिष्ठान को किया सीज

सीकर, कोविड-19 के लिए निर्धारित गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर सीकर शहर में 12 प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही करते हुए उन्हें आगामी 72 घंटे के लिए सीज किया गया। नगर विकास न्यास सचिव इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि सीकर शहर में कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए व्यापक स्तर पर कार्यवाही की जा रही है। इसके अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों के लिए नियुक्त इंसीडेन्ट कमाण्डर के निर्देशन में गठित दलों द्वारा कार्यवाही की गई। कोविड-19 गाइडलाइन की पालना करने के लिए व्यापारियों एवं नागरिकों से समझाइश की गई। गाइडलाइन की पालना नहीं करने वालों पर जुर्माना लगाया गया। गाइडलाइन का उल्लंघन पाए जाने पर नेहा गारमेंट तबेला बाजार सीकर, श्रीराम इन्टर प्राईजेज के दो दुकानें, कृष्णम मोबाईल कल्याण सर्किल सहित 12 प्रतिष्ठानों को 72 घंटे के लिए सीज किया गया।