झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

आई.टी.आई मे उद्यमिता एवं स्व-रोजगार प्रोत्साहन शिविर

शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान मे

बगड़, शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान मे जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, झुन्झुनू के सौजन्य से औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया, जिसके माध्यम से प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए राज्य सरकार एवं केन्द्र द्वारा दी जा रही योजनाओं, वित्तीय सहायता एवं सब्सीडी से सम्बन्धित जानकारी दी गई। समारोह के मुख्य अतिथि शुभकरण थालौर, उद्योग प्रसार अधिकारी, झुन्झुनू एवं विरेन्द्र सिंह, कनिष्ठ सहायक थे। इस अवसर पर शुभकरण थालौर ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) एवं मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना योजना (एमएलयूपीवाई) के द्वारा प्रदान किया जाने वाला ऋण की सुविधा एवं ब्याज में सरकार द्वारा दिये जा रहे अनुदान के विषय में प्रशिक्षणार्थियों को जानकारी प्रदान की। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना में ग्रामीण क्षेत्र के लिए 35 प्रतिशत एवं शहरीय क्षेत्र के लिए 25 प्रतिशत की सब्सीडी प्राप्त होती है, जिसमे क्रमशः सेवा क्षेत्र मे अधिकतम 10,00,000 एवं उद्योग गतिविधियों के लिए अधिकतम 25,00,000 रूपये का ऋण प्राप्त किया जा सकता है इसी प्रकार मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत 25 लाख से 10 करोड़ रूपये तक का ऋण प्रदान किया जाता है। उन्होनें बताया कि स्वरोजगार हेतु ऋण प्रक्रिया को पूर्णरूप से ऑनलाइन कर दिया गया है जिससे प्रशिक्षणार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इससे पूर्व संस्थान अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा नें प्रशिक्षणार्थीयों को अपना स्व-रोजगार स्थापित कर दूसरों केा रोजगार प्रदान करने के लिए प्रेरित किया।, सेमिनार में संस्थान के स्टॉफ सदस्यांे एवं प्रशिक्षणार्थी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Related Articles

Back to top button