कोरोना गाइडलाइन की पालना के अनुसार लगी कक्षाएं

पलसाना (राकेश कुमावत) शहीद सीताराम कुमावत व कन्हैयालाल तांबी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पलसाना के प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि स्कूल के मुख्य द्वार पर सैनिटाइजर व मास्क लगाने के लिए विद्यार्थियों को पाबंद किया गया। विद्यालय के सभी 9वी से 12 वी के छात्र छात्राओं को दो शिफ्ट में बुलाया गया। जिससे आने जाने में सोशल डिस्टेंस बना रहे । मीणा ने बताया कि सभी कक्षा कक्ष के सामने लगे नल के पास साबुनदानी रखवा दी गई है जिससे सभी विद्यार्थी उसका इस्तेमाल कर सकें और मुख्य द्वार पर सैनिटाइजर रखवा दिया गया है अभिभावकों की पेरेंट्स मीटिंग में पहले अभिभावकों को निर्देश दिया गया है कि बुखार या अन्य लक्षण दिखाई देने पर बच्चों को स्कूल ना भेजें।