चुरूताजा खबर

क्षेत्र में दशहरा पर्व मनाया गया हर्षोल्लास के साथ

बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का किया गया दहन

हजारों लोग आए रावण दहन को देखने के लिए

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] क्षेत्र में दशहरा पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नगरपालिका के तत्वावधान में राजकीय नेहरू स्टेडियम में दशहरा महोत्सव का आयोजन हुआ। पालिकाध्यक्ष अर्चना सारस्वत की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में एसडीएम बिजेंद्रसिंह, डीवाईएसपी हिमांशु शर्मा, पूर्व पालिकाध्यक्ष संतोषकुमार इंदौरिया, ईओ भगवानसिंह, समाजसेवी निर्मल धानुका, अखिल भारतीय अग्रवाल जिला सम्मेलन के अध्यक्ष कैलाश चौधरी आदि मंचस्थ अतिथि थे। इस दौरान शहर में एसपी वर्मा एवं तथा महाकाली ग्रुप के कलाकारों द्वारा विभिन्न झांकियों एवं भजनों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में शहर में संचालित विभिन्न रामलीलाओं के कलाकार भी शामिल हुए तथा बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का दहन किया। इस दौरान कलाकारों का मंचस्थ अतिथियों ने सम्मान किया। नगरपालिका द्वारा बनाए गए 40 फुट ऊंचे पुतले के दहन से पूर्व आतिशबाजी भी की गई। इस दौरान नगरपालिका के सभी सदस्य, कर्मचारी सहित कई लोग उपस्थित थे। वहीं रेलवे रामलीला के मैदान में पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवां, कांग्रेस जिलाध्यक्ष भंवरलाल पुजारी, कांग्रेस नेता इन्द्रराज खीचड़, रामनारायण व्यास, पालिका उपाध्यक्ष शाहरुख खान, शिवप्रसाद सीमार, लक्ष्मीनारायण सीमार, ने रावण के पुतले का दहन किया। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे। इस दौरान आतिशबाजी का आयोजन हुआ तथा लीला के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। समिति के निदेशक राजेश गहलोत ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button