खेलकूदताजा खबरसीकर

दांतारामगढ़ की बेटी गीता सामोता ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बढ़ाया देश का मान

ऑस्ट्रेलिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट कोस्कीयूज्को  पर फहराया तिरंगा

दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] दांतारामगढ़ के निकटवर्ती ग्राम चक निवासी दांतारामगढ़ उपखंड की बेटी गीता सामोता पुत्री किशना राम सामोता ने राष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च मंगलवार को  गीता समोता ने ऑस्ट्रेलिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट कोस्कीयूज्को पर 2228 मीटर पर फहराया तिरंगा ,माउंट कोस्कीयूज्को ऑस्ट्रेलियाई महाद्वीप पर सर्वोच्च पर्वत है। इसका शिखर समुद्र स्तर से 7,310 फीट ऊंची है। यह न्यू साउथ वेल्स, ऑस्ट्रेलिया में स्थित है ।गीता पिछे साल भी अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची पर्वत चोटी किलिमंजारो पर चढ़ाई की  11 सितंबर को भारतीय ध्वज तथा सीआईएसएफ के ध्वज को फहराकर अपनी प्रतिभा का झंडा गाड़ा है। गीता के पिता किशनाराम सामोता ने बताया की अफ्रीका की सबसे ऊंची पर्वत चोटी किलिमंजारो 5895 मीटर यानी 19341 फीट की ऊंचाई पर चढ़ाई करते हुए सीआईएसफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत गीता सामोता ने एक और उपलब्धि अपने नाम की है थी। गौरतलब है की हाल ही में गीता ने गतवर्ष भी 13 अगस्त को यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी  एलब्रुस  पर भारत व सीआईएसएफ का ध्वज लहराया था। गीता सामोता पहली भारतीय महिला बन गई जिसने विश्व के 2 महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटियों पर मात्र 28 दिन में चढ़ाई कर फतेह हासिल की है। नन्ही कली” प्रोजेक्ट नाम से मिशन की शुरुआत प्रोजेक्ट नन्हीकली के माध्यम से 20 लड़कियों की शिक्षा का समर्थन करने के लिए धन जुटा रही है। प्रोजेक्ट नन्ही कली, जो “एवरी गर्ल कैन समिट” अभियान के विजन के अनुरूप है, हिंदी में “ए लिटिल बड” का अनुवाद करता है और भारत में वंचित लड़कियों की शिक्षा का समर्थन करता है।गीता सीआईएसएफ में  सब इंस्पेक्टर है वर्तमान में मुम्बई एयरपोर्ट पर कार्यरत है। गीता को  प्रेरित करने वाले  पिता किशना राम पहले एयरफोर्स में थे ।

Related Articles

Back to top button