युवा विकास समिति द्वारा लैब में उपकरण देने की की घोषणा
राजलदेसर, [सुभाष प्रजापत ] राजलदेसर मे कृषि संकाय की स्वकृति के बाद कृषि संकाय मे छात्रों के प्रवेश शुरू हुए ,प्रतीकात्मक रूप से शाला मे आज कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिससे अतिथियों के द्वारा 51 फूलदार लगाकर कृषि संकाय की शुरूआत की गई इस मौके पर प्रधानाचार्य मनोजकुमार प्रजापत, कृषि के व्याख्याता विजयपाल ,युवा विकास समिति राजलदेसर के सदस्य संरक्षक मनफूल टांडी,रतनलाल बारूपाल, मंत्री मदन दाधीच, उपाध्यक्ष अजीत सुथार, रोहित मारू, धनपत शर्मा,कुलदीप स्वामी, शिवभगवान सोनी आदि सदस्य उपस्थित थे। इस मौके पर अतिथियों ने सरस्वती की पूजा अर्चना पश्चात पौधारोपण कर सत्र का शुभारंभ किया। प्रधानाचार्य ने उद्बोधन करते हुए बताया कि सरकार ने कृषि विषय लेने वाली बालिकाओं को प्रति वर्ष पांच हजार रुपए की छात्रवृत्ति की घोषणा की गई हैं तथा व्याख्याता विजयपाल ने कृषि विज्ञान की भविष्य मे रोजगारपरक सम्भावना पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर युवा विकास समिति के सदस्य ने भी विचार प्रकट कर विधार्थियों का उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर स्टाफ सचिव महावीर प्रसाद,बीरबल नाथ सिद्ध, मनमोहन दान ,राकेश कुमार, रामकुमार, रामस्वरूप, महेंद्र कुमार ,गिरधारी लाल ,सुरेश सैनी ,ताराचंद रोयल ,भैरूसिंह, रामसिंह, पुन्नी देवी ,कमला देव ,सरोज देवी ,आशा डाबास ,सीमा शर्मा ,सुरेका कुमारी ,मोहनसिंह ,दिलिप महरिया ,शिवदत्त मौजूद थे तथा नवागंतुक लिपिक फैज अहमद का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस मौके पर परीक्षा कक्ष के नवीनीकरण का भी अवलोकन किया गया कार्यक्रम का गरिमामय संचालन मनमोहन दान चारण तथा डा.जयसिंह बारहठ ने किया।