झुंझुनूताजा खबर

खेतड़ी के पन्ना सागर तालाब का होगा जीणोद्धार, उपखंड अधिकारी के नेतृत्व में  किया गया श्रमदान

मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना की शुरुआत खेतड़ी के ऐतिहासिक पन्ना सागर तालाब से की गई । शुक्रवार सुबह उपखंड अधिकारी संजय कुमार वासु पुलिस उपाधीक्षक वीरेंद्र कुमार मीणा, थाना अधिकारी हरदयाल सिंह, नगर पालिका ईओ पुरुषोत्तम अवस्थी, पालिका चेयरमैन उमराव सिंह, मीडिया कर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नगर पालिका कर्मचारी और पुलिस के जवानों ने संयुक्त रूप से जल स्वावलंबन योजना के अंतर्गत स्वच्छता की शपथ ली और पूरे कस्बे को स्वच्छ बनाए रखने में अपना योगदान देने के लिए मानव श्रृंखला बनाकर पन्ना सागर तालाब की सफाई की इस मौके पर उपखंड अधिकारी ने बताया कि खेतड़ी की शान पन्ना सागर तालाब ऐतिहासिक स्थल है यह पर्यटक की दृष्टि से भी एक महत्वपूर्ण स्थान है । कई बार मीडिया के माध्यम से  इसकी  जर्जर हालत के बारे में अवगत करवाया ।इस में सफाई अभियान की शुरूआत कर इसका एक बार फिर से जीर्णोद्धार किया जाएगा जहां तक बात पर्यटक के दृष्टिकोण की है तो इसको आगामी योजनाओं में लेकर पर्यटक के रूप में भी विकसित किया जाएगा ।वहीं पालिका अध्यक्ष उमराव सिंह ने बताया कि लाखों रुपए इस तालाब  जीर्णोद्धार के लिए आए हैं हम इसे में साफ सफाई करवा कर इसमें पानी भरेंगे और 2 बोट भी छोड़ेंगे जिससे कि यहां सैलानी आने लगेंगे और यह ऐतिहासिक स्थल पर्यटक दृष्टिकोण से उभरेगा तथा अपनी खोई हुई पहचान वापस पायेगा। गौरतलब है कि कुछ महीनों पहले फ्रांस के आर्किटेक्चरो ने इसी पन्ना सागर तालाब का दौरा किया था और इसकी भव्यता देख कर आश्चर्य चकित रह गए थे लेकिन यहां की सफाई व्यवस्था को देख कर  काफी नाराज हुए थे लेकिन उन्होंने इस तालाब की बनावट और उस जमाने के आर्किटेक्चर को समझा क्योंकि इस तालाब में बारिश के पानी संग्रहण का पूरे विश्व में एक अद्भुत उदाहरण है तालाब के पीछे पक्की और पुत्ता नहरे बनी हुई है जिससे बारिश का पानी नेहरों के माध्यम से तालाब में आता है नहरों के बीच में ही प्राकृतिक फिल्टर प्लांट लगा हुआ है जो तत्कालीन समय से वाटर हारवेस्टिंग सिस्टम और वर्षा जल संग्रहण का एक बेजोड़ नमूना है जो भी पानी तालाब में आता था वह फिल्टर होकर आता था तालाब के अंदर ही एक तालाब बना हुआ है जिसे जनाना घाट कहा जाता है जो खास महिलाओं के लिए बना हुआ था और मुख्य तालाब में से ही उसमें पानी जाता था ओवरफ्लो के पानी की निकासी के लिए अलग से नहर बनाई गई थी जिसका पानी एक खेळ में जाकर गिरता था जो पशुओं के पीने के लिए उपलब्ध होता था। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना के अंतर्गत आप निरंतर काम चलेगा शनिवार सुबह खेतड़ी थाने में साफ सफाई का काम होगा उसके बाद उपखंड कार्यालय और अंय कई जगह पर शासनिक अधिकारी नगर पालिका आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा मीडिया कर्मी श्रमदान करेंगे। इस मौके पर नगरपालिका जेईएन उदय सिंह, सुरेश पांडे, सुरेश कुमार पांडे, हेमंत स्वामी, बाबूलाल सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button