झुंझुनूताजा खबर

इमामबाडो में होगी ताजियों की सम्पूर्ण प्रक्रिया

जिला कलेक्टर ने राज्य सरकार की गाईड लाईन की पालना के तहत मनाने के निर्देश

झुंझुनूं, जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने मोहर्रम पर्व को शांति पूर्वक एवं राज्य सरकार की गाईड लाईन की पालना के तहत मनाने के निर्देश दिए है। जिला कलेक्टर ने कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम के तहत इस बार शहर में ताजिया नहीं निकाले जाएंगे, जो ताजिये बनाये जा चुके है उनकी इमामबाडों में ही सम्पूर्ण प्रक्रिया सम्पन्न करवाई जाए। वे मंगलवार को कलेक्टे्रट सभागार में मोहर्रम पर्व तथा अन्य त्यौहारों के संबंध में आयोजित बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। जिला कलेक्टर ने कहा कि मंदिर एवं मस्जिदों को आमजन के लिए 31 अगस्त तक पूर्णतया बंद रखे गये है। उन्होंने कहा कि जन भावना से उपर जन स्वास्थ्य है, इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने आने वाले दिनों अन्य मेलो एवं धार्मिक आयोजनों में भी पूर्णतया पाबंदी के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले की जनता जागरूक है, हालात को समझते है ओर सही डिसीजन लेते हैं। उन्होंने आमजन से अपील की है कि जिस प्रकार अभी तक आमजन ने जिला प्रशासन का सहयोग देकर कोरोना की जंग में अपनी भागीदारी निभाई है, उसी प्रकार अपना सहयोग देते रहे। उन्होंने बताया कि जिले मेें पिछले कई दिनों से सुपर स्पीडर सैम्पलिंग के तहत कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। इसके संक्रमण को हमें फैलने से रोकना है, जिसके लिए सरकार की एडवायजरी का पूर्ण ध्यान रखा जावें। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्र अग्रवाल, सीओ सीटी लोकेन्द्र दादरवाल, सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर सहित विभिन्न समुदायों के धर्मगुरू, समाजसेवी, आमजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button