ताजा खबरनीमकाथाना

कांसावती नदी पर हो रहे अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

अवैध रूप से संचालित डस्ट वाशिंग प्लांट को बंद करवाया।

नीमकाथाना, जिर की चौकी कांसावती नदी बहाव क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण पर आज प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया। लोगों की शिकायत पर एसडीएम के निर्देश पर कार्यवाही की गई। नायब तहसीलदार वीपी सिंह नारूका ने बताया कि कांसावती नदी बहाव क्षेत्र में अतिक्रमण की शिकायतें मिली थी। जिस पर कार्यवाही की गई। कांसावती बहाव को काटकर रास्ता बना दिया था। नदी में लगे अवैध रूप से संचालित डस्ट वाशिंग प्लांट को बंद करवाया गया और 90a की कारवाही की। बहाव क्षेत्र में निर्मित निर्माण को भी ध्वस्त किया गया। नायब तहसीलदार में बताया कि टीम द्वारा जेसीबी मशीन लगाकर अवैध निर्माण को तोड़ा गया। लोगों ने नदी क्षेत्र में अवैध रूप से कब्जा कर लिया था जिसकी शिकायत एसडीएम को की उसके बाद अधिकारियों ने मोका मुवायना किया। एसडीएम के निर्देश के बाद नदी क्षेत्र में चल रहे काम को रूकवाया और भराव किए गए औद्योगिक अपशिष्ट को बाहर निकाल कर बहाव क्षेत्र को सुचारू करवाया।

Related Articles

Back to top button