खेलकूदझुंझुनूताजा खबर

निशानेबाजी खेल मे 2 गोल्ड व 1ब्रोंज मेडल जीतकर आये खिलाडिय़ों व कोच का किया स्वागत

पिलानी पहुचने पर

पिलानी, पिलानी मे पंचवटी के पास स्थित थार शूटिंग स्पोर्ट्स अकैडमी के निशानेबाज बच्चे 2 गोल्ड व 1ब्रोंज मेडल जीतकर आये खिलाडिय़ों व कोच धर्मेंद्र डूडी का पिलानी पहुँचने पर स्वागत किया जो राजस्थान राइफल एसोसिएशन की देखरेख में ओसेस शूटिंग रेंज जगतपुरा जयपुर में ग्रेविटी शूटिंग चैम्पियनशिप 2023 आयोजित हुई जिसमे देश भर से आये हुये 1500 निशानेबाजों ने खेल का शानदार प्रदर्शन किया।

कोच डूडी ने बताया इस प्रतियोगिता से हमें आगे आने वाले बड़े टूर्नामेंटों के लिए की गई तैयारियों को परखने का अच्छा मौका मिला जिसमें बच्चों ने पदक जीते और कुच्छ बच्चे पदक के पास पहुचे जो अब बच्चे हुए समय में कड़ी मेहनत से आगामी टूर्नामेंट की और अच्छी तैयारियां कर सकेगे । मैं धन्यवाद देता हूं बच्चों के माता-पिता का जो अच्छी डाइट व खेलों में स्पोर्ट देकर आगे बढ़ने का मौका दे रहे हैं। जिससे देश मे शूटिंग को लेकर लगातार क्रेज बढ़ रहा है, ग्रामीण क्षेत्र से भी प्रतिभाएं अपने हुनर और टैलेंट को बाहर ला रहे हैं।

पदक विजेता

10 मीटर एयर राइफल
पुनुल चाहर (स्वर्ण पदक)

सब जूनियर 10 मीटर एयर राइफल
धनंजय भडिया ( स्वर्ण पदक)

10 मीटर एयर पिस्टल
हर्षिल शर्मा कांस्य पदक जिता

तन्मय का नॉर्थ जोन एव प्री नेशनल के लिए चयन

Related Articles

Back to top button